Bigg Boss 18 : बिग बॉस से बेघर हुई पहली कंटेस्टेंट, वीकेंड के वार पर देखने को मिला जबरदस्त बवाल

Bigg Boss 18 : टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो  इस बार लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है, शो से पहले एलिमिनेशन हो गया है, हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस शुरू हो चुका है, इस बार घर में 18 कंटेस्टेंट जबरदस्त धमाल मचा रहे है, इस बार के सीजन मे दर्शकों को खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है, शो की शुरुआत में ही कई घरवालों का असली रंग निकलकर सामने आ गया है, घर में कभी कोई दोस्ती करता नज़र आता है, कभी कोई लड़ाई करते हुए दिखता है, इसी बीच वीकेंड के वार पर घर का पहला एविक्शन भी हो गया है, पहला एविक्शन वायरल भाभी हा शर्मा का हुआ है,  हेमा शर्मा के घर से बेघर होने से हर कोई सरप्राइज रह गया है।

सलमान ख़ान ने लगाई फटकार

इस बार वीकेंड का वार पर सलमान ख़ान ने घर वालों को जबरदस्त फटकार लगायी है। साथ ही सलमान ख़ान चाहत को आइडल पार्टनर के लिए टीज करते हुए भी दिखे, इस वीकेंड के वॉर पर अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक भी आए थे, सब ने घर वालों के साथ मिल कर खूब मस्ती मज़ाक़ भी किया था।

पहली कंटेस्टेंट हुई बेघर

सोशल मीडिया पर हेमा शर्मा अपनी वाइब्रेंट पर्सनालिटी के लिए जानी जाती है, सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल भाभी के रूप में जाना जाता है, हेमा शर्मा के एविक्शन से हर कोई शॉक्ड रह गया था। हेमा को शुरुआत से ही गेम में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। प्रीमियर नाइट पर उन्हें तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ जेल में जाना पड़ा, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं।

यह भी पढ़े : Singham Again First Song Out: सिंघम अगेन के पहले गाने ने काटा बवाल, फैंस कह रहे Jai Bajrangbali

जब तक हेमा घरवालों के साथ बातचीत करती, उनका शो (Bigg Boss 18) का सफर खत्म हो चुका था। उनके एविक्शन से फैंस काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हेमा के बाहर होने के बाद बिग बॉस हाउस में कई चीजें बदलने की संभावना है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या बदलाव होते हैं।

Exit mobile version