Bigg Boss 18: बिग बॉस हाउस में मचा बवाल, चाहत-अविनाश के बीच घमासान, होगा shocking eviction, promo video viral 

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट फेमस रेललिटी शो बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे देखा गया की चाहत पांडे अविनाश की लड़ाई होती है, चाहत अविनाश पर पानी फेंक उनकी नींद उठा देती है।

Bigg Boss 18 

Bigg Boss 18 : सलमान खान का शो बिग बॉस इस दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। हर दिन बिग बॉस हाउस में हंगामा देखने को मिल रहा है। घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते है, यही लड़ाई झड़गा दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। बिग बॉस के घर के अंदर की बात करे तो फिलहाल अविनाश ने घरवालों का जीना दुश्वार कर रखा है। इसी दौरान आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे देखा गया कि 24 घंटे के अंदर घर से कोई एक कंटेस्टेंट बेघर होने वाला है, वही दूसरी तरफ़ चाहत पांडेय ने अविनाश पर पानी फेंक कर उनकी रातो की नींद उड़ा दी है।

प्रोमो हुआ रिलीज

बिग बॉस (Bigg Boss 18 ) का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है जिसमे देखा गया कि अविनाश सो रहे होते है इसी बीच चाहत पांडे आकर उन पर पानी फेंक कर उनकी नींद उड़ा देती है, और चाहत कहती है कि मेरी जूती तुझे प्यार करे। तुम जैसे लड़कों पर थूकती हूँ मैं, इस यह सब सुनने के बाद अविनाश उन्हें गवार कहते है।

यह सब देख कर लग रहा है कि आबिनाश और चाहत के बीच यह लड़ाई लंबे वक्त तक चलने वाली है। साथ की देख गया कि अरफीन ने अविनाश को जेल भेज दिया है। इसी दौरान बिग बॉस ने नया ट्विस्ट लेते हुए अरफीन की एक रिकॉर्डिंग घर वालों को सुनाई जिसमें वह कहते है कि सारा को इस घर में नहीं रहना चाहिए, बिग बॉस में अगले 24 घंटों में एक घरवाला घर से बेघर होने वाला है।

यह भी पढ़े : Manish Malhotra Diwali party : आलिया भट्ट से लेकर इन स्टार्स ने बिखेरा फैशन का जलवा, पार्टी में छाया ग्लैमर

Exit mobile version