Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों सुर्खियों में है। पिछले दो हफ्ते से कोई भी इविक्शन नहीं हो रहा है। पिछले हफ्ते भी कोई इविक्शन नहीं हुआ और सभी घरवालें सैफ हो गए। वहीं इसी बीच आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे नामनैशन टास्क किया गया है। यह टास्क काफी शाकींग रहा है। इस हफ्ते जो लोग घर से बेघर होने के लिए नामनेट हुए है उनका नाम भी सामने आ गए है। चलिए आपको बताते है इस हफ्ते कौन कौन नॉमिनेट हुआ है।
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
आज के एपिसोड में नॉमिनेशन लिस्ट में कुल 6 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है। इस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं इडिन रोज, दिग्विजय राठी, चाहत पांडेय, तजिंदर बग्गा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा
कौन हो सकता है बेघर? (Bigg Boss 18)
सबसे कमजोर दावेदार इडिन रोज मानी जा रही हैं। वह घर में खुद का गेम खेलती हुई नहीं दिखीं। इडिन के पास अपने मुद्दे नहीं हैं और वह दूसरों के मामलों में घुसकर लाइमलाइट बटोरने की कोशिश करती हैं। फराह खान ने भी उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि इडिन दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर खेल रही हैं।
तजिंदर बग्गा का नाम भी एविक्शन की लिस्ट में है। हालांकि, बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तुलना में तजिंदर का गेम थोड़ा कमजोर माना जा रहा है। फिर भी, सबसे ज्यादा संभावना इडिन रोज के घर से बाहर होने की है।