Bigg Boss 18 : ट्रोल हुए एलिस और अविनाश, बाहों मे बाहों डाले सोती दिखें दोनों , फेंस ने बॉयफ्रेंड को किया टैग, वीडियो वायरल

Bigg Boss 18 : सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, इस वीडियो में एलिस और अविनाश एक साथ सोते हुए दिख रहे है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस फिर चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। एलिस निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी रहती है। वहीं अविनाश अपनी पर्सनैलिटी की वजह से शो में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों (Bigg Boss 18) बिग बॉस हाउस में एलिस और अविनाश की अच्छी खासी दोस्ती देखी जा रही है। उनका एक साथ सोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले सोते दिख रहे थे। दोनों काफी ट्रोल हो रहे है। बता दें एलिस कौशिक एक्टर कंवर ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप में हैं, इसी के चलते दर्शकों को उनका ऐसे अविनाश के साथ सोना पसंद नहीं आया है।

 यूजर के रिएक्शन आए सामने

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा – एलिस खुद को कमिटेड बताती है, और लोग इसे नॉर्मल बोल रहे है, किसी दोस्त के साथ ऐसे सोना, मेरी गर्लफ्रेंड होती तो मैं न सहता, ऊपर वाला बचाए ऐसे लोगों से। एक और ने कहा कडलिंग या चीटिंग? एक और यूजर ने इस पर कहा जस्ट फ्रेंड अब एक नया मतलब बन गया। इस वीडियो के वायरल होने पर लोग तमाम कमेंट्स कर रहे है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में राशन के लिए मचा हंगामा, विवियन और अविनाश के बीच हुआ विवाद

एलिस ने पंड्या स्टोर के अपने को-एक्टर कंवर के साथ अपने रिलेशनसीप के बारे में बताया था कि उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था। हालांकि, कंवर ने इससे इंकार किया और कहा कि उन्होंने कभी शादी के लिए प्रपोज़ नहीं किया। कंवर ने यह भी कहा कि एलिस ऐसी लड़की हैं, जिनसे शादी की जा सकती है, लेकिन उन्होंने शादी के लिए प्रपोज़ नहीं किया।

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में राशन के लिए मचा हंगामा, विवियन और अविनाश के बीच हुआ विवाद

Exit mobile version