Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस फिनाले के करीब बढ़ रहा है। जैसे- जैसे फिनाले करीब आ रहा है वैसे वैसे घरवालें अपना गेम दिखा रहे है। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें देखा गया की वीवियन डसेना और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है। यह लड़ाई राशन को लेकर हो रही है।
चुम के फैसले से घरवालों में नाराजगी
मंगलवार के एपिसोड में चुम ने टाइम गॉड बनने के लिए पूरा घर का राशन दांव पर लगा दिया, जिससे घरवालों में गुस्सा फूट पड़ा। बिग बॉस ने चुम को आदेश दिया कि वो घर का बचा हुआ राशन स्टोर रूम में रख दें। सारा ने अपना बचा हुआ राशन अपने पास छिपा लिया, जबकि चुम बाकी राशन स्टोर रूम में रख देती हैं। हालांकि, घरवाले स्टोर रूम से राशन वापस निकालकर खाने लगते हैं।
बिग बॉस का सख्त फैसला
चुम के इस कदम के बाद बिग बॉस ने उन्हें टाइम गॉड के पद से हटा दिया और ऐलान किया कि घर में जो राशन बचा है, वही इस हफ्ते के लिए होगा।
विवियन और अविनाश के बीच झगड़ा
शो (Bigg Boss 18) के प्रोमो में राशन को लेकर विवियन और अविनाश की लड़ाई देखने को मिली। विवियन ने सुझाव दिया कि अगर राशन स्टोर रूम में रख दिया जाए तो शायद डबल राशन मिल जाए। इस पर अविनाश ने तंज कसते हुए कहा कि सभी को महान बनना है, लेकिन मैं किसी की नहीं सुनने वाला। दोनों के बीच बहस तेज हो गई, और अविनाश ने विवियन पर इरादे थोपने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़े : Christmas 2025: आलिया-रणबीर ने बेटी राहा संग मनाया क्रिसमस, क्रिसमस डिनर की फोटो आई सामने
रजत और करणवीर के बीच तकरार
प्रोमो में रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच भी बहस देखने को मिली। अविनाश ने तंज कसते हुए कहा कि हर कोई खुद को बिग बॉस समझने लगा है। वहीं, ईशी अविनाश को शांत करती नजर आईं। शो का प्रोमो दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प है। राशन को लेकर हुए इन झगड़ों ने घर के माहौल को और भी गर्मा दिया है।