Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ इस टास्क में अविनाश मिश्रा ने करणवीर मेहरा के अपने दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। इसी बीच अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेट ऑन टास्क को लेकर तुरंत सफाई दी है। अविनाश ने कहा की वह विवियन डीसेना की इज्जत करते है। उन्होनें शो (Bigg Boss 18) मे आगे बढ़ने के लिए विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया है।
अविनाश ने दी सफाई
अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट करने के अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा, “भाई, मैं आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन मेरे पास आपको नॉमिनेट करने की वाजिब वजह थी। शो में हमेशा करणवीर और विवियन का मुकाबला हो रहा है, और सब कुछ आपके इर्द-गिर्द घूम रहा है। मैं खुद को तीसरी पोजीशन पर नहीं देख सकता। मुझे आगे बढ़ना है, इसलिए मुझे आपको और करणवीर को नॉमिनेट करना पड़ा। दोस्ती की बात अलग है, आपके लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।”
अविनाश ने कहा कि जब से करणवीर को बुलाया गया है, वह बाहर आकर उन्हें और विवियन को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ये ड्रामा बर्दाश्त नहीं, मुझे सबसे आगे रहना है। अगर कोई और मेरे रास्ते में आया, तो मैं उसे भी नॉमिनेट कर दूंगा।
विवियन ने दिया जवाब (Bigg Boss 18)
विवियन ने अविनाश की बातें सुनने के बाद उन्हें माफ कर दिया। उन्होंने कहा, “अविनाश ने जो कुछ कहा, वह पहले भी मुझे बता चुका था। मैं जानता था कि वह मुझे नॉमिनेट कर सकता है। लेकिन हमारी दोस्ती पर इसका कोई असर नहीं होगा। हमारी बॉन्डिंग शो के बाहर भी बरकरार रहेगी।