Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस समय दर्शकों को काफी ड्रामा और मनोरंजन देखने को मिल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक तरफ अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच रोमांटिक एंगल नजर आ रहा है, तो दूसरी ओर कशिश कपूर के साथ अविनाश का अलग ही समीकरण चर्चा का विषय बन गया है। कभी कशिश को अविनाश की तारीफ करते देखा गया था, लेकिन अब उनके बीच खटपट साफ नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
घरवालों का कहना है कि अविनाश एक नकली लव ट्रायएंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें ईशा और कशिश दोनों शामिल हैं। वहीं, कशिश ने आरोप लगाया है कि अविनाश उनसे फ्लर्ट करते हुए कुछ इशारे करते हैं और फ्लेवर की बात छेड़ते हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर #ShameOnKashish ट्रेंड करने लगा है।
कशिश का बड़ा आरोप
कशिश का कहना है कि अविनाश ने उन्हें संकेत दिया था कि शो में अलग फ्लेवर लाना चाहिए। जब करणवीर मेहरा ने कशिश से सीधे पूछा कि क्या अविनाश ने फेक लव ट्रायएंगल बनाने को कहा था, तो कशिश ने जवाब दिया कि ऐसा कुछ सीधा नहीं कहा गया था। हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि अविनाश उनके साथ फ्लर्ट जरूर कर रहे थे और इसे “अच्छा फ्लेवर” कह रहे थे।
ईशा के सवाल पर बवाल (Bigg Boss 18)
नॉमिनेशन टास्क के बाद, ईशा सिंह ने अविनाश से इस बारे में सवाल किया। अविनाश ने फेक लव ट्रायएंगल बनाने के आरोपों से इनकार किया। यह सुनकर कशिश भड़क गईं। उन्होंने अविनाश को वुमनाइजर कहते हुए थप्पड़ की धमकी तक दे डाली। अविनाश ने भी पलटवार करते हुए दावा किया कि कशिश खुद उनके पास लव एंगल बनाने की बात लेकर आई थीं।
यह भी पढ़े : Subedaar Teaser: अनिल कपूर के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, नई फिल्म का किया खुलासा, टीज़र हुआ रिलीज