Bigg Boss 18 : गधा बनेगा ‘Bigg Boss 18’ का हिस्सा, इस कंटेस्टेंट का खास दोस्त बनकर करेगा एंट्री

Bigg Boss 18 : फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, सलमान खान का शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है और बिग बॉस के घर में सभी 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। चलिए आपको बताते है इस बार का बिग बॉस खास क्यों है ।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है  इस शो का ग्रैंड प्रीमियर बीते दिन ही हुआ है। बिग बॉस के घर में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है इस  शो में टीवी और फिल्म के कई बड़े चेहरे देखने को मिलें है, इसमें करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, आफ़रीन ख़ान,  हेमा शर्मा,  चुम  दरांग, नायरा बनर्जी,  श्रुतिका अर्जुन जैसे कई  कंटेंस्टेंट ने शो में एंट्री ले ली है, आपको बताते है इस बार का सीजन क्यों  ख़ास है।

इस बार का Bigg Boss 18 पहले से काफ़ी अलग होने वाला है शो शुरू होने से पहले ही पता चल गया था कि इस सीजन में शो के थीम टाइम टेबल पर है इसमें फ्यूचर पास्ट और प्रेजेंट देखने को मिलने वाला है। इस बार का बिग बॉस के घर का इंटीरियर डिज़ाइन भी काफ़ी अलग होने वाला है घर के अंदर के वीडियो से यह भी किसी भूत बंगले से कम नहीं लग रहा है। जानें क्या है इस सीजन की खासियत

शो के दो फाइनलिस्ट का ऐलान

बिग बॉस 1की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है कि शो शुरू होने से पहले ही ग्रैंड प्रीमियर पर दो फाइनलिस्ट का ऐलान कर दिया गया है बिग बॉस 18 के दो फाइनलिस्ट को डायरेक्ट टॉप २ फाइनलिस्ट कर दिया गया है यह दो नाम है। पहला तो एक्टर विवियन डीसेना का और दूसरा ऐलिस कौशिक का है, ऐसे में इस बार का शो देखना काफ़ी दिलचस्प होगा कि शो के दो फाइनलिस्ट के तेवर घरवालों के साथ कैसे होते है।

Bigg Boss 18 में डंकी बना कंटेस्टेंट

बिग बॉस की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है की जब कोई  जानवर को कंटेस्टेंट बनाया गया हो, इस बार के सीजन में 19 सदस्य टंकी के तौर पर शो के ग्रैंड प्रीमियर पर दिखाया गया। इसे देख कर दर्शक काफ़ी शॉक्ड है, ऐसे में इस बार शो में ज़्यादा तड़का देखने को मिलने वाला है यह देखना काफ़ी एक्साइटेड होगा कि शो में डंकी का क्या रोल रहने वाला है

Bigg Boss 18 में अनिरुद्धाचार्य की एंट्री

इस बार  Bigg Boss 18 के शो में फ्यूचर देखने को मिलने वाला है शो में  ग्रैंड प्रीमियर पर अनिरुद्धाचार्य भी पहुँचे थे, उनकी एंट्री को कहा जा रहा है अब यह हो सस्पेंस की बात है कि वह घर में जाएंगे या नहीं, और शो में क्या दिलचस्प  होने  वाला है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : गुफा में तब्दील हुआ बिग बॉस का घर, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो

AI वर्जन 

बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान ख़ान का AI वर्जन भी देखने को मिला है जो फ्यूचर और पास्ट में देखा यह AI शो में आगे भी देखने को मिलने वाला है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस AI वर्जन का शो में आने वाले दिनों में क्या रोल होने वाला हैं।

Exit mobile version