Bigg Boss 18 : गुफा में तब्दील हुआ बिग बॉस का घर, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो

Bigg Boss 18 : इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में तांडव देखने को मिलेगा। प्रोमो के एक दिन बाद बिग बॉस 18 के घर के अंदर का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद आपको मनुष्य के विकास के शुरुआती दौर की याद आ जाएगी। दरअसल इस बार बिग बॉस का घर गुफा में तब्दील हो गया है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है और इस बार भी शो को सलमान खानअपने स्वैग अन्दाज़ के साथ होस्ट करेंगे, सलमान खान ने शो का प्रोमो शेयर किया था इसके बाद अब दर्शक काफ़ी एक्साइटेड है की बिग बॉस का घर कैसे होने वाला है।

इसको लेकर बिग बॉस के घर के अंदर का वीडियो सामने आया है बता दें  दर्शकों को  इस बार थीम  समय का तांडव है बिग बॉस का मेकर्स ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमे आपको लगेगा कि आप मनुष्य की विकास के शुरुआती दौर में आ गये हो, इस बार शो में समय का तांडव होने जा रहा  है।

बिग बॉस का घर बना भूल भुलैया

इस बार बिग बॉस का घर किलों और गुफाओं पर बना है जो मनुष्य विकास के शुरुआती दौर को दिखाती है दर्शकों को इस बार का बिग बॉस हाउस का इंटीरियर काफ़ी पसंद आ रहा है इस बार घर में गुप्त दरवाजा भी है और कुछ ऐसी जगहें भी है जो देखी नहीं  जा सकती है इस बार बॉस बॉस का घर किसी भूल भुलैया जैसा होने वाला है।

कैमरे के रूप में बिग बॉस की आंखें

इस बार बिग बॉस 18 के बाथरूम की बात करे तो इसकी थीम तुर्की हम्मान जैसी है इसका एंट्री गेट एक विशाल ट्रोजन हॉर्स जैसा है जहां बैठने के लिए जगह है इसके लिविंग रूम की बात करे तो यह कुछ अनोखी मिट्टी से बना हुआ है जिस्म बीच में एक डाइनिंग टेबल भी है किचन को एक गुफा की तरह डिज़ाइन किया गया है , और बेडरूम किले की तरह डिज़ाइन किया गया है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 Promo : ‘इस बार बिग बॉस के घर में होगा बवाल…’, सलमान खान ने शेयर किया नया प्रोमो

वहीं दूसरी ओर जेल घर जैसा एक अलग से दिलचस्प हिस्सा है इसमें ख़ास बात तो यह है कि घर के हर कोने में आपको कैमरे के रूप में बिग बॉस की आँख देखने को मिलेगी आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है और इसका प्रोडक्शन वनिता कुमार  की जोड़ी ने  तैयार किया है

Exit mobile version