Bigg Boss 18 : चाहत पांडे और चुम दरांग के बीच गर्मागर्म बहस, भूख से बेहाल हुए घरवालें

Bigg Boss 18 :  बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में अविनाश को लेकर काफ़ी बवाल देखने को मिला था, अविनाश घर की जेल में बंद है, इस वजह से उन्होंने किसी भी घर वाले को खाना नहीं दिया, जिसके चलते सभी घर वाले अपने आपा खोते हुए दिखे…..

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : इस बार का सीजन दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है, घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट के बीच छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है, वही अविनाश अपने मास्टर माइंड गेम से खूब खेल रहे है, बिग बॉस ने अविनाश को  घर के राशन की ज़िम्मेदारी दी हुई है, इसके चलते अविनाश ने घर वालों को खाना नहीं दिया जिससे सारे घरवाले भड़क गये, चलिए आपको बताते है लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या हुआ ?

चाहत पांडे और चुम दरांग की जबरदस्त लड़ाई

जेल में बंद हुए अविनाश ने घर के सभी कंटेस्टेंट से कहा की अगर राशन चाहिए तो पिछले दिन की बात को शांति से बैठ सुलझाए, लेकिन सभी घरवालों ने इस बात पर मना कर दिया।, करणवीर मेहरा और रजत दलाल इसके लिए पूरी तरह से खिलाफ थे, इसी वजह से सभी घरवालों ने भूख हड़ताल कर दी,

घरवाले भूखे रहे थे, लेकिन कोई भी इस बात पर चर्चा करने को तैयार नहीं थे, भूख की वजह से चाहत बेहाल हो गई थी और वो अविनाश के पास गई और खाना मांगकर खाना बनाने लगी , इस बात पर चुम इस बात पर भड़क गई के चाहत घरवालों ने खिलाफ जाकर खाना ले आयी,  चूम ने चाहत से खूब झगड़ा किया और चाहत को खाना बनाने नहीं दिया।

यह भी पढ़े : Salman Khan : सलमान खान ने धमकियों की परवाह किए बिना शुरू की ‘बिग बॉस 18’ 

रो पड़ी शिल्पा

(Bigg Boss 18) शिल्पा शिरोडकर अविनाश के कारण रो पड़ीं जब दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। शिल्पा ने अविनाश से चिकन मांगा, लेकिन वह केवल शाकाहारी खाना ही दे रहे थे। विवाद तब बढ़ा जब अविनाश ने चिकन देने से मना कर दिया और शाकाहारी खाना भी वापस ले लिया। इससे शिल्पा का गुस्सा फूट पड़ा, और उन्होंने कहा कि वे अविनाश से खाना नहीं मांगेंगी और उनके द्वारा दिया गया कोई भी फूड नहीं छूएंगी। बाद में, शिल्पा को रोते हुए देखा गया।

Exit mobile version