Bigg Boss 18: चुम-चाहत के बीच हुई हाथापाई, चाहत ने की सारी हदें पार, घर में हुआ हंगामा

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में चाहत पांडे अपना ही गेम खेल रही है। घर में उनका कोई दोस्त नही है,हालांकि घर में दुश्मन कई है। घर में हुए टाइम गॉड' के टास्क में बिग बॉस ने चाहत पांडे को इस चैलेंज का दावेदार बनाया गया था।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। बिग बॉस हाउस में चाहत पांडे अपनी कुछ हरकतों की वजह से कंटेस्टेंट के गुस्से का शिकार बन गई है। घरवाले कई बार उनके टॉयलेट साफ न करने की आदत के चलते परेशान होते है। तो कभी बिना इजाजत किसी के ब्लैंकेट लेने पर उन्हें घर वालों की डांट पड़ गई थीं, इतना ही नहीं कुछ दिन पहले उन्होंने विवियन की कॉफी ठी कर दी थी, लेकिन बिग बॉस के इस एपिसोड में चाहत ने सारी हदें पार कर दी है, टाइम गॉड में चाहत ने चुम को काट लिया है।

चाहत ने चुम को  काटा 

Bigg Boss 18  के टाइम गॉड  टास्क के दौरान रजत दलाल,शिल्पा शिरोडकर, और चाहत पांडे को अपनी-अपनी टोकरी में चाय के पैकेट इकट्ठा करने का टास्क दिया गया था। इस टास्क के दौरान जब शिल्पा शिरोडकर की मदद करने वाली चुम दरांग ने चाहत की टोकरी से चाय के पैकेट छीनने की कोशिश की, तो चाहत ने उन्हें पीछे खींच लिया।

चाहत का ये हरकत देखकर चुम गुस्से में आ गईं और उन्होंने चाय के पैकेट चाहत के मुंह पर फेंक दिए। इस पर चाहत भी भड़क गईं और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस झड़प के दौरान, चाहत ने चुम को काट लिया, और चुम के हाथ पर चाहत के दांतों के निशान दिखाई देने लगे।

ईशा ने लिया चुम का पक्ष

चाहत ने यह भी कहा कि उन्हें फिलहाल ऐसा कोई वाकया याद नहीं आ रहा है, जब उन्होंने चुम को काटा हो। इस पर वहां मौजूद ईशा सिंह चुम के पक्ष में आईं और उन्होंने नेशनल टीवी पर यह कंफर्म किया कि टास्क के दौरान चाहत ने सचमुच चुम को काटा था।

यह भी पढ़े : Kanguva Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया सूर्या-बॉबी देओल का जादू, पहले दिन किया इतने का कलेक्शन

Exit mobile version