Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। दो हफ्तों से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा। इस हफ्ते इलिमनैट होने के दो नाम सामने आए है एक ओ एडिन रोज़ और तेजिंदर बग्गा। इन दोनों में से जिसका का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा वो है तेजिंदर बग्गा। बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार तेजिंदर बग्गा का सफर खत्म हो गया है। उनके आउट होने पर दर्शकों का उन्हे खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लोगों के रिएक्शन
तेजिंदर बग्गा के शो (Bigg Boss 18) से बाहर होने पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, आखिरकार, वे शो से बाहर हो ही गए। वह इतने समय से कुछ कर ही नहीं रहे थे।” एक अन्य ने कहा, अच्छा हुआ, लेकिन अगर एडिन भी साथ में बाहर होती तो और मजा आता।गौरतलब है कि इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और चाहत पांडे नॉमिनेटेड थे।
यह भी पढ़े : Allu Arjun: जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत के बाद ने दिया अपना पहला बयान
करण को लगी चोट (Bigg Boss 18)
शो की बात करें तो फिलहाल अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने हुए हैं। उनके टाइम गॉड बनने के बाद घर में पहला टास्क हुआ, जिसमें बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने का मौका दिया। टास्क के दौरान रजत दलाल की वजह से करण वीर मेहरा को चोट लग जाती है।
इसे भी पढ़े : Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर भड़के सलमान, घरवालों को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी
उनके चेहरे से खून बहने लगता है, जिससे वह काफी नाराज हो जाते हैं।करण ने इस घटना के बाद सभी के सामने ऐलान किया कि अब से वह भी हर टास्क में वाइल्ड खेलेंगे और बाकी लोग खुद को बचाकर रखें।