Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन से फैंस सदमे में थे कि अब डबल एविक्शन की खबर ने तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम वोटों के कारण दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया है।
कौन हैं डबल एविक्शन के शिकार?
GlamWorldTalks के एक पोस्ट के अनुसार, दिग्विजय के बाद अब यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज को Bigg Boss 18 के घर से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, इन दोनों के एलिमिनेशन को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
अब तक कितने कंटेस्टेंट्स हुए बेघर Bigg Boss 18 ?
दिग्विजय से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी (हेमा शर्मा), और नायरा बनर्जी को शो से बाहर किया जा चुका है। इसके अलावा, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस के चलते घर से बाहर गए थे और उनकी शो में वापसी की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : Santosh Release Date: ऑस्कर 2025 की रेस में शॉर्टलिस्ट हुई संतोष, जल्द होगी भारत में रिलीज
बिग बॉस का यह सीजन हर दिन नए सरप्राइज और ड्रामे के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब देखना होगा कि आगे क्या मोड़ आता है!