Bigg Boss 18: सलमान कहा का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इस वीकेंड का वार सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट कर रही है,इसी बीच फराह खान ने सभी घर वालों की जमकर फटकार लगाई थी। वहीं अब रविवार के एपिसोड में फराह शिल्पा की क्लास लगेंगी। फराह शिल्पा को उनके एक तरफा रिश्ते पर कई सवाल करती है।
फराह ने कहा- विवियन को कोई दिलचस्पी नहीं!
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के प्रोमो में दिखाया गया कि फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर से उनकी हरकतों पर सवाल उठाए। फराह ने कहा कि शिल्पा 6-7 लोगों से कहती हैं कि वो विवियन से बात नहीं करेंगी, लेकिन फिर 10 मिनट बाद जाकर उनसे रोने लगती हैं। साथ ही फराह ने स्पष्ट किया कि विवियन को इस रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है। शिल्पा ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, लेकिन फराह ने उन्हें बेवकूफ बनने से बचने की सलाह दी।
सुनिधि और सान्या बनीं मेहमान
शो में (Bigg Boss 18) सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने एंट्री ली। उन्होंने घरवालों से पूछा कि कौन-सा रिश्ता है जिसकी डोर अब कट जानी चाहिए।
यह भी पढ़े : UP Weather: यूपी के मौसम का मिजाज बदला, IMD ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट
रिश्तों पर उठे सवाल (Bigg Boss 18)
चाहत पांडे ने विवियन और शिल्पा के रिश्ते को एकतरफा बताया। चुम दरांग ने भी इस रिश्ते पर सवाल खड़े किए। विवियन ने सफाई दी, लेकिन करण वीर मेहरा ने पूछा, “तुमने फायदा दिया या लिया?” वहीं, दिग्विजय सिंह राठी ने करण और शिल्पा के रिश्ते को लेकर कहा कि “अगर करण जीतेंगे तो अपनी मेहनत से, और हारेंगे तो शिल्पा की वजह से।”