Bigg Boss 18 : बिग बॉस हाउस में मची हलचल, घरवालों ने इस कंटेस्टेंट को किया बेघर  

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के इस सीजन के शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है, शुरुआत से ही घर में हलचल देखने को मिल रही है। इसी दौरान शो से एक एविक्शन भी हो चुका है, घर के सभी सदस्यों ने मिलकर एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : दर्शकों को इस बार बिग बॉस के सीजन में कुछ अलग दिखने वाला है वो बाक़ी किसी सीजन में दिखा नहीं होगा, घर से बेघर होने के लिए इस बार 10 कंटेंस्टेंट नॉमिनेट हुए है। दूसरी और बिग बॉस ने राशन के लिए एक टास्क दिया है, घरवालों को राशन के लिए या तो किसी को घर से बेघर करना होगा या फिर किसी दो सदस्यों को जेल में डालना होगा,  बिग बॉस की इस बात से घर में उधल पुथल मच गई है, इसी बीच टास्क में चूम दरंग और अविनाश मिश्रा आपस में भिड़ गये है, इसी दौरान कुछ ईसा हुआ कि बिग बॉस ने अविनाश को घर से निकल दिया।

 बिग बॉस ने दिया टास्क

(Bigg Boss 18) बिग बॉस के एपिसोड की अपडेट देने वाले X अकाउंट biggbosstak ने बुधवार का एक प्रोमो शेयर किया है,जिसमें सभी घर वाले लिविंग एरिया में बैठे हुए नज़र आ रहे है, इसी बीच बिग बॉस कहते है कि आप सभी लोग अगर चाहते है कि घर में राशन हो और घर का फ्यूचर अच्छा हो, तो फिर आपको इस के लिए अभी के अभी किसी दो घरवालों को जेल में डालना होगा या फिर किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर का करना पड़ेगा।

आख़िर क्यों भड़के अविनाश

यह सुनने के बाद अविनाश सभी घरवालों से भिड़ जाते है, साथ की घर के कैप्टेन अरफीन  से भी बहस करने लगते है , इसी बीच चुम दरांग और अविनाश की लड़ाई हो जाती है। जेल में जाने के लिए अविनाश अपना नाम सुन कर भड़क जाते है। जिसके बाद वह अरफीन को चुप कराने की कोशिश करती हैं। इस पर अविनाश उन्हें बीच में  आने  से रोकते हैं।

इसी दौरान चुम कुछ ऐसा बोल देती हैं जिससे अविनाश का गुस्सा भड़क उठता है। अविनाश के इस व्यवहार को देखकर अन्य सदस्य उन्हें घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं।

यह भी पढ़े : Bhool Bhulaiyaa 3 : दिलजीत दोसांझ और पॉप स्टार पिटबुल ‘भूल भुलैया 3’ में धूम मचाने की तैयार

क्या अविनाश सच में बाहर हो गए?

बिग बॉस ने अपने निर्णय में अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वाकई घर से बाहर हैं या उन्हें कोई गुप्त टास्क दिया जाएगा। यह सुनकर अविनाश की दोस्त ईशा और ऐलिस को बड़ा झटका लगता है। बता दें, इस हफ्ते कुल 10 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।

Exit mobile version