Bigg boss 18 : घर से निकलने के बाद हेमा शर्मा ने खोले राज, जानें क्या कहा

Bigg boss 18 : बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के बाद हेमा शर्मा ने बड़े खुलासे किए हैं, उन्होंने अपने पति को लेकर हैरान कर देने वाले राज खोले हैं, उन्होंने बताया कि उनके बेटे को उनसे दूर रखा गया, हेमा शर्मा ने बताया कि उनके पति उनके साथ मार पीट करते थे।

Bigg boss 18

Bigg boss 18 : हाल ही में Bigg boss 18 से बाहर हुईं हेमा शर्मा पर उनके एक्स पति गौरव सक्सेना ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरव ने दावा किया कि हेमा ने उनसे 2.5 करोड़ रुपये के फ्लैट की मांग की और उनके बेटे को उनसे दूर रखा। गौरव के इन आरोपों ने विवाद खड़ा कर दिया है। हेमा, जिन्हें ‘दबंग 3’ और सोशल मीडिया पर ‘वायरल भाभी’ के नाम से भी जाना जाता है, शो (Bigg boss 18)  से बाहर होने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट हैं। अब हेमा ने गौरव के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और अपने साथ हुई ज्यादतियों की सच्चाई बयां की है। साथ ही, उन्होंने अपने पहले पति की हरकतों को भी उजागर किया है।

सुनाई दर्दभरी दास्तां

टेली मसाला से बात करते हुए हेमा ने बताया कि शादी के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक टॉर्चर का सामना करना पड़ा। उन्होंने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान अलीगढ़ में उनके साथ मारपीट की गई। हेमा ने कहा, “मैंने अपनी डायरी में हर घटना की तारीख और जगह दर्ज की है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे अपने यूट्यूब चैनल ‘हेमा की कहानी’ पर इस तरह की बातें शेयर करनी पड़ेगी, लेकिन मेरी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही। शराब मेरे मुंह पर फेंकी गई और हर ठुकराए जाने का वाकया मैंने लिख रखा है।”

बेटे को लेकर गहरी चोट

भावुक होते हुए हेमा ने बताया कि गौरव ने उनके बड़े बेटे यश के साथ भी गलत व्यवहार किया। वह कहती हैं, “जब कोई मेरे बेटे को ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘गंदा खून’ या ‘भिखारी की औलाद’ कहे, तो एक मां के दिल पर क्या गुजरती है, इसे बयां करना मुश्किल है।

यह भी पढ़े : OMG! घर की छत पर ट्रक, नजारा देखकर लोग रह गए दंग…सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ 

हेमा ने आरोप लगाया कि अलीगढ़ में गौरव ने न केवल उनके साथ हिंसा की बल्कि परिवार के सामने भी बेइज्जत किया। हेमा ने बताया कि उनका एक्स पति अक्सर इस बात का ताना मारता था कि उनकी पहली शादी से बच्चे नहीं हो रही थी, और हर विवाद का सबूत उनके पास मौजूद है।

Exit mobile version