Bigg Boss 18 : बिग बॉस हाउस में हुई पेरेंट्स मीटिंग, चाहत की मां ने लगाई अविनाश की क्लास, promo video viral

Bigg Boss 18: इन दिनों बिग बॉस के घर में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है, इसी बीच इसमें और तड़का लगाने के लिए बिग बॉस ने पेरेंट्स मीटिंग रखी है, जिसमे चाहत की मां ने अविनाश की ज़बर्दस्त क्लास लगाई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में कुछ दिनों से अविनाश और चाहत पांडे की लड़ाई चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है, अविनाश पर चाहत पांडे ने पानी फेंका था जिसके बाद अविनाश ने चाहत की घरवालों के सामने इज्जत उछाली थी, दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं अब एक प्रोमो सामने आया है जिसमे देखा गया की बिग बॉस ने घर मे पेरेंट्स मीटिंग रखी है, इसमें चाहत की मां और अविनाश की मां पहुंची हैं, इसी बीच चाहत की माँ ने अविनाश की जबरदस्त क्लास लगते हुए दिख रही है।

पेरेंट्स मीटिंग मे पहुंची अविनाश और चाहत की मां

Bigg Boss 18 के लैटस्ट प्रोमो मे देखा गया कि अविनाश और चाहत की मां दोनों इस हफ्ते हुई लड़ाई पर बातचीत करते हुए दिख रही है । इसी बीच चाहत की माँ अविनाश पर भड़कती हुई नजर आ रही है, वही अविनाश की मां अविनाश का बचाव करते हुए नजर आ रही है। अविनाश की मां कहती है कि “अविनाश ने जो कहा सही कहा था”।

चाहत ने बीच में आकर समझाया कि अविनाश ने कहा, “तुम प्यार करती हो, भीगा हुआ देखना चाहती थी।” फिर भी, अविनाश की मां ने उसके बचाव में कहा, “यह तो उसने मजाक में कहा था।” इस पर चाहत की मां भड़क गईं और बोलीं, “मजाक करने के लिए पंचायत को बुलाने की जरूरत नहीं है। यह तो अपमान है।”

यह भी पढ़े : New Delhi: गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार

चाहत की मां ने लगाई फटकार

चाहत की मां ने अविनाश को फटकार लगाई। अविनाश की मां ने उसे बचाते हुए कहा, “क्या लड़कियों की इज्जत ही ज़रूरी है, लड़कों की नहीं?” इस पर चाहत ने कुछ ऐसा कहा कि , जिससे अविनाश नाराज हो गए और उन्होंने कहा, “तमीज़ से रहो।” इस पर चाहत की मां ने अविनाश पर तंज कसा, “अविनाश, यहां तमीज सिखाने की जरूरत नहीं है। पूरा देश देख रहा है कि तुम कितने संस्कारी हो।”

Exit mobile version