Bigg Boss 18: शो में शुरू हुआ प्यार का सिलसिला, जानें किन घरवालों की शुरू हुई प्रेम कहानी

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन  दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है, हर सीजन की तरह इस सीजन में भी रिश्ते बनने आम है। इसी बीच बिग बॉस 18 में दो नए कपल बनते दिख रही है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन  दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है, हर सीजन की तरह इस सीजन में भी रिश्ते बनने आम है। पहले तो घर में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती होती है फिर कम समय में ही घरवाले कुछ फील भी करने लगते हैं। हर सीजन में कई कपल बने है, जो बिग बॉस के बाहर जाने के बाद शादी भी कर लेते है। इसी बीच बिग बॉस 18 में दो नए कपल बनते दिख रही है।  बग बॉस हाउस में करणवीर मेहरा और चुम दरांग करीब आते दिख रहे है। वहीं दूसरी और अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक दूसरे की करिब आते दिख रही है। इस सभी बातों से दर्शक अंदाजा लगा है कि ये कपल बन चुके है।

करणवीर और चुम का रिश्ता

घर में करणवीर मेहरा के गेम को काफी पसंद किया जा रहा है। कई बार उन्हें विनर का टैग भी दिया गया है। लेकिन इस सीजन में करणवीर और चुम दरांग के रिश्ते ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी है। करणवीर, जो चुम से 8 साल बड़े हैं, उनके करीब आते हुए दिख रहे हैं। फैंस ने इस जोड़ी को ‘चुमवीर’ का टैग दिया है।

करणवीर ने अपनी फीलिंग जाहिर कर चुके है, लेकिन चुम अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए थीं। हालांकि, वीकेंड का वार के नए एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को बेहद खुश कर दिया। इस एपिसोड में चुम और करण एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए, और उनके बीच का खास बॉन्ड साफ झलक रहा था।

ईशा और अविनाश के बीच बढ़ती करीबी

बिग बॉस हाउस की एक और जोड़ी अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की है। शो में दोनों ने पहले दोस्ती की थी, लेकिन अब उनकी बढ़ती नजदीकियां सभी का ध्यान खींच रही हैं। अविनाश और ईशा अक्सर एक साथ समय बिताते हैं, और उनकी इशारों वाली बातचीत को फैंस भी खूब नोटिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : बिग बॉस में हुई हिना खान की एंट्री, करणवीर की खोली नींद, दिया रियलिटी चेक

Exit mobile version