Bigg Boss 18 promo: बग्गा की जमानत के लिए वकील ने की कोशिश, श्रुति-करणवीर के बीच हंसी-मजाक,गुणरत्न का मजेदार नारा

Bigg Boss 18 promo : बिग बॉस का नया प्रोमो सामने या चुका हा जिसमे साफ देखा जा सकता है की घर वालों के बिछे खूब हसी मज़ाक हो रहा है, शो मे नोकझोंक कए बाद सभी घर वाले हसी मज़ाक करते हुए नजर या रहे है, वही दूसरी ओर  करणवीर ने श्रुति से कुवह एस कहा जिससे की श्रुति अब अर्जुन (पती) पर शक करने लगी है।

Bigg Boss 18 promo

Bigg Boss 18 promo : सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू हो चुका है और महज दो दिन में ही शो में काफी हंगामा होने लगा है। शो के तीन प्रोमो भी जारी किए जा चुके हैं, जो आने वाले एपिसोड की एक झलक देते हैं। इनमें से एक में गुणरत्न सदावर्ते ने अपने दोस्त तेजिंदर बग्गा के लिए कुछ अनोखा कदम उठाया है।

वहीं श्रुति और करणवीर के बीच हल्की-फुल्की मजेदार बातचीत देखने को मिलती है। शो के अंदर बग्गा को बिग बॉस के जेल सेक्शन में रखा गया है।आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि गुणरत्न अपने दोस्त  बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा के लिए “जमानत” की मांग करते नजर आएंगे।

वायरल भाभी हेमा शर्मा का मजेदार सवाल

प्रोमो में वायरल भाभी हेमा शर्मा को तेजिंदर बग्गा से हंसी-मजाक करते देखा गया। वह कहती हैं “आप हमेशा बग्गा जी बग्गा जी क्यों कहते हो? हेमा जी हेमा जी क्यों नहीं?” इस पर वकील गुणरत्न मजाकिया अंदाज में अपने दिल पर हाथ रखकर जवाब देते हैं, “इन्होंने मेरे दिल में जगह बनाई है।”

गुणरत्न का मजेदार नारा

इसके बाद गुणरत्न अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “बग्गा जी से मेरा इस जन्म में रिश्ता टूटना नहीं है।” यह सुनकर घर के बाकी सदस्य हंसी में लोटपोट हो जाते हैं। इसके बाद वह हंसते हुए कहते हैं, “पहले इन्हें आजाद करो, फिर रोटी की बात करो।”

श्रुति और करणवीर के बीच हंसी-मजाक

दूसरी ओर, करणवीर वर्कआउट करते समय श्रुति के साथ हल्की-फुल्की हंसी-मजाक करते दिखते हैं। वह मजाक करते हुए कहते हैं कि श्रुति के पति को यह देखकर बहुत खुशी होगी कि वह उसे देख सकता है।

यह भी पढ़े : Singham Again Trailer Launch : दीपिका बनी लेडी सिंघम, ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा 

लेकिन श्रुति उसे नहीं देख सकती। इस पर श्रुति हंसते हुए जवाब देती हैं, “वह कुछ और भी कर रहा होगा, कोई बात नहीं। अगर किसी और लड़की से चैट करेगा तो…” करणवीर उसे बीच में रोकते हुए मजाक में कहते हैं, “अब चैट नहीं करेगा, अब तो सीधा बैंकॉक जाएगा।

Exit mobile version