Bigg Boss 18 : सलमान खान ने वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट रजत दलाल को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई। दरअसल, रजत ने विवियन को धमकी दी थी, जिसे लेकर सलमान ने कड़ा रुख अपनाया।
सलमान ने रजत को डांटा
सलमान ने कहा, रजत, तुम विवियन को जाकर कहते हो कि तेरा नुकसान हो जाएगा। मैं एक फोन पर तुझे निपटा दूंगा। ये सब कहना गलत है। जो लोग अपने कॉन्टैक्ट्स का नाम लेते हैं, वो खुद कुछ नहीं होते। अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी होगी, तो मैं अपने दम पर दूंगा, किसी और के नाम का सहारा नहीं लूंगा। अगर मुझे किसी से पंगा लेना है, तो मैं खुद लूंगा।
सलमान ने आगे कहा, अभी हमने तुम्हारी एक समस्या को सुलझाया है, जो तुमने कहा था और टीवी पर दिखा भी था। मुझे खुद पर भी कई केस झेलने पड़े हैं, इसलिए मैं समझता हूं कि ये सब कितना गंभीर हो सकता है।
धर्म को दोस्ती में न लाने की सलाह
शो के दौरान (Bigg Boss 18) सलमान ने कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि दोस्ती में धर्म को नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम सभी भारतीय हैं। मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पापा मुस्लिम हैं, और मेरी दूसरी मां कैथोलिक हैं। तो मैं किस धर्म से हूं? धर्म को अपनी दोस्ती या रिश्तों का आधार मत बनाओ।”
पिछली गलतियों को भूलने की नसीहत
सलमान ने रजत को समझाते हुए कहा कि अगर वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो पुरानी बातों को भूल जाएं और आगे बढ़ें।
एक किस्सा भी शेयर किया
सलमान ने बताया, जब मैं 17-18 साल का था, मैंने अपनी पुरानी गलतियों को दूर कर दिया था। मैं सभी से जाकर माफी मांगता था, जिनसे भी झगड़े हुए थे। मैंने कहा, हीरो बन रहा हूं, सब खत्म करो। सबने खुशी-खुशी साथ दिया। यही सोच रखो और सबका समर्थन हासिल करो।