Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर भड़के सलमान, घरवालों को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 18: सलमान कहा का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इसी बीच इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान कहा का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। घर में कई घरवालों की प्रेम कहानी शुरू हो गई है लेकिन दर्शक उनके रिश्तों को लेकर काफी कनफुज रहते है। इसी बीच इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई है। साथ ही ईशा और अविनाश के रिश्ते पर भी सवाल उठाए है। कुल मिलकर घर वालों को इस हफ्ते जमकर फटकार लगी है।

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के दो नए प्रोमो सामने आए हैं। पहले प्रोमो में सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर बात करते नजर आ रहे हैं। सलमान दोनों पर उनके रिश्ते को लेकर खुलकर बात न करने पर नाराजगी जताते हैं। वे कहते हैं, “टीवी पर सब कुछ साफ नजर आता है। आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और सामने वाले का रिस्पॉन्स भी बहुत क्लियर है। तो ये झिझक क्यों?”

रिश्ते पर सलमान ने उठाए सवाल

सलमान के सवाल पर अविनाश कहते हैं कि उनके मन में सॉफ्ट कॉर्नर है, जबकि ईशा कहती हैं कि वह अविनाश को एक अच्छा दोस्त मानती हैं। इस पर सलमान पूछते हैं, तो फिर आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हैं और उनसे अटेंशन क्यों मांगती हैं? इसके अलावा, सलमान ने बताया कि ईशा की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को पहले कभी किसी लड़के के इतना करीब नहीं देखा।

यह भी पढ़े : Allu Arjun: जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत के बाद ने दिया अपना पहला बयान

विवियन डीसेना पर सलमान का गुस्सा

दूसरे प्रोमो में (Bigg Boss 18) सलमान खान विवियन डीसेना की क्लास लगाते नजर आते हैं। सलमान कहते हैं, विवियन, इस घर में आपके पास कभी कोई सही मुद्दा था ही नहीं। आपको सिर्फ एक ही मुद्दा है- विवियन की कॉफी। आपने कभी ये लाइन खुद के लिए नहीं सुनी होगी कि विवियन हीरो जैसा नहीं लग रहा। इस घर में आपकी मौजूदगी की कोई जरूरत महसूस ही नहीं हो रही है।

Exit mobile version