Bigg Boss 18: जैसे ही वीकेंड का वार आता है, सलमान खान एक अलग अंदाज में नजर आते हैं। बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में भी उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस बार सलमान खान ने करणवीर मेहरा को लेकर चुम दरांग से बातचीत की। वहीं, विवियन डीसेना वीकेंड का वार में बेहद परेशान नजर आए।
सलमान खान ने शो में आते ही विवियन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह घर में खोए-खोए रहते हैं। सलमान ने यह भी दावा किया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो विवियन जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगे।
पत्नी नोरान अली की एंट्री से मचा बवाल
अब शो में (Bigg Boss 18) विवियन डीसेना के लिए एक और बड़ा झटका आने वाला है। बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि उनकी पत्नी नोरान अली की घर में एंट्री होने वाली है। प्रोमो में नोरान विवियन के व्यवहार पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं।
अपनी पत्नी को देखकर विवियन भावुक हो गए, लेकिन नोरान ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने पूछा, “आप कैसे हैं? बिग बॉस के घर में आपको कैसा लग रहा है?” इस पर विवियन ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं किनारे पर खड़ा हूं।”
नोरान ने किए गंभीर सवाल
नोरान ने कहा, “मैं और फैंस पहले ही नोटिस कर चुके थे, घरवाले भी यह जानते हैं, लेकिन आपको इसका अंदाजा तक नहीं। मुझे घर में असली विवियन डीसेना नहीं दिख रहे। आपने मुझसे वादा किया था कि ट्रॉफी लेकर आएंगे। क्या आपको लगता है कि आप ट्रॉफी जीत पाएंगे?”
उन्होंने आगे सवाल किया, “आपके दिल में करणवीर मेहरा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? आपको उसके साथ देखकर मेरा खून खौल जाता है। फिलहाल भी मेरा खून खौल रहा है।” नोरान की इन बातों ने विवियन को पूरी तरह चुप कर दिया।
अब देखना होगा कि पत्नी की बातें सुनने के बाद विवियन डीसेना अपनी गेम को बदल पाते हैं या नहीं। बिग बॉस 18 का यह ड्रामा दर्शकों के लिए और भी मजेदार होने वाला है।