Bigg Boss 18: सलमान ने शिल्पा शिरोडकर-करणवीर मेहरा को जमकर लगाई फटकार, खूब सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18’ के घर में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने यह भी पूछा कि क्या शिल्पा का फैसला ईशा को सपोर्ट करने के लिए था या करण के खिलाफ।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18’ के घर में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को जमकर फटकार लगाई। हाल ही में जारी प्रोमो में सलमान ने शिल्पा के रिश्तों और फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा, “आपके रिश्तों का कंफ्यूजन क्या है? आपके फेवरेट करण हैं या विवियन? करण की सहनशक्ति की भी एक सीमा है और मुझे लगता है वो खत्म हो रही है।” सलमान ने यह भी पूछा कि क्या शिल्पा का फैसला ईशा को सपोर्ट करने के लिए था या करण के खिलाफ।

करण ने शिल्पा को दोस्त मानने से किया इनकार

सलमान की बात पर करणवीर ने जवाब दिया कि अब वे शिल्पा को अपना दोस्त नहीं मानते। उन्होंने कहा, “उनके लिए उनका वर्ड और ग्रैटिट्यूड ज्यादा मायने रखता है। अगर वो दोस्ती को अहमियत नहीं दे रहीं, तो मैं भी उन्हें दोस्त नहीं मानूंगा।

इसे भी पढ़े : Hair Care: अगर आप भी पाना चाहते है केराटिन जैसे सिल्की बाल, घर पर ही बनाए ये हेयर मास्क

Bigg Boss 18 का घर एक मंदिर : सलमान  

सलमान ने दोनों को समझाते हुए कहा, “आप महान बनने की रेस में हैं, लेकिन आप उसमें टिक नहीं पाते। अगर इस शो में दिलचस्पी नहीं है तो आप गलत जगह हैं। शिल्पा ने जवाब दिया कि उन्हें कई बातें बुरी लगती हैं और वे करण से इन पर बात करती हैं। इस पर सलमान ने कहा, “बिग बॉस का घर एक मंदिर है क्योंकि यहां एक देवी और एक देवता हैं।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: अविनाश ने किया प्यार का इज़हार, ईशा ने कहीं ये बात, टूटा दिल, क्या आएगी दोस्ती में दरार ?

Exit mobile version