Bigg Boss 18 : घरवालों पर मंडराए नॉमिनेशन के बादल, घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स होंगे नॉमिनेट

Bigg Boss 18 : विवियन का पास नॉमिनेशन टास्क की पावर,घर से बेघर होने के लिए  इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए है जानें कौन कौन इस लिस्ट मे शामिल है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 :  बिग बॉस हाउस मे इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है, शुक्रवार के वार पर अरफीन खान घर से बेघर हो गए है, इसी के चलते घर का माहौल काफी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है, इसी के साथ घरवालें फिर से अपने फॉर्म में आ चुके है, आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है,इससे जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कन्टेस्टन्ट की लिस्ट भी आ गई है। इस लिस्ट मे सात नाम मौजूद है, चलीए आपको बताते है कौन-कौन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है।

जानें नॉमिनेट लिस्ट (Bigg Boss 18) 

बिग बॉस 18’ से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले फैन पेज बिग बॉस खबरी  ने इस हफ्ते नॉमिनेशन में आए सदस्यों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सात नाम शामिल हैं, जिन्हें इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन नामों में चाहत पांडे, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और दिग्विजय सिंह राठी शामिल हैं।

विवियन के पास नॉमिनेशन टास्क की पावर

इस हफ्ते फिर से नॉमिनेशन टास्क की पावर विवियन डीसेना को मिली है, जो घर के ‘टाइम गॉड’ बने हुए हैं। इस टास्क में विवियन को एक डाकिया का रोल निभाया है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : गंदे दांतों की वजह से विवियन डीसेना हुए ट्रोल, पत्नी नूरान ने ट्रोलर्स को लगाई जमकर फटकार, सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी प्रतियोगी बारी-बारी से उन सदस्यों के नाम लेते हैं, जिन्हें वे बेघर करना चाहते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन कुछ नामों को एक्सेप्ट करते हैं, जबकि करणवीर के नाम को अस्वीकार कर देते हैं।

Exit mobile version