Bigg Boss 18: घर में हुई इस हसीना की एंट्री, पहले ही दिन घरवालों से भिड़ी, घर में मचा बवाल  

Bigg Boss 18: इन दिनों सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इसी बीच घर मे नई वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: इन दिनों सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इसी बीच इंटरनेट सेंसेशन से मशहूर शालिनी पासी रात बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करने वाली हैं। नए प्रोमो में उनकी झलक देखने को मिली है, जहां वह रेड कलर के खूबसूरत गाउन में घर में कदम रखती नजर आती हैं। उनकी एंट्री देखकर घर के सदस्य हैरान रह जाते हैं। हालांकि, प्रोमो में आगे शालिनी को घर के माहौल से परेशान होते हुए भी दिखाया गया है।

प्रोमो आया सामने

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शालिनी बिग बॉस की तेज आवाज से डर जाती हैं और तजिंदर बग्गा के खर्राटों से परेशान हो जाती हैं। वह अपने साथ ढेर सारे सामान लेकर घर में आती हैं और जैसे ही बाथरूम की सीढ़ियां देखती हैं, चढ़ने से इनकार कर देती हैं। इसके अलावा, वह गार्डन एरिया में जाने से मना करती हैं और कहती हैं कि वहां बहुत गर्मी है।

घरवाले हुए हैरान

शालिनी घरवालों से कोल्ड कॉफी बनाने की मांग करती हैं और इस बात पर जोर देती हैं कि कॉफी कमरे के तापमान के अनुसार होनी चाहिए। उनकी यह बात सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। जब वह कॉफी पीने लगती हैं, तो स्ट्रॉ मांगती हैं, जिसे विवियन उन्हें लाकर देते हैं।

आगे, बिग बॉस जब शालिनी का नाम पुकारते हैं, तो वह डर जाती हैं और कहती हैं कि उनसे पहले कभी किसी ने इतनी तेज आवाज में बात नहीं की। लेकिन शालिनी की शिकायतें यहीं खत्म नहीं होतीं। वह पूछती हैं कि क्या बेडरूम में मच्छर हैं, और जब घरवाले हामी भरते हैं, तो वह मच्छरदानी लगाने को कहती हैं।

परेशान हुई शालिनी

प्रोमो में दिखाया गया है कि जब वह सोने की कोशिश करती हैं, तो कुछ कंटेस्टेंट्स के खर्राटों की वजह से परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि वह इस माहौल में नहीं सो सकतीं। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आने वाले एपिसोड का इंतज़ार कर रहे है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: ईशा और अविनाश की दोस्ती में आई दरार, ईशा ने लगाए गंभीर आरोप, घर में हुआ बवाल

Exit mobile version