Bigg Boss 18: दिग्विजय के घर से बेघर होने के बाद Bigg Boss 18 के घर में तनाव बढ़ गया है। जहां एक तरफ टाइम गॉड श्रुतिका घर छोड़ने की बात करती नजर आईं, वहीं चुम ने उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन इसी बात पर करणवीर मेहरा चुम से नाराज हो गए। घर में चल रहे इस हंगामे के बीच सलमान खान ने सदस्यों से बातचीत की और दिग्विजय के बाहर होने पर तीखे सवाल दागे।
अविनाश पर फूटी शिल्पा की भड़ास
सलमान के सवालों के दौरान शिल्पा ने कहा कि उनके यामिनी को वोट देने से कुछ भी नहीं बदलता, क्योंकि यामिनी को सबसे कम वोट ही मिले थे। लेकिन अविनाश ने इसे गेम प्लान बताया। अविनाश की इस बात पर शिल्पा गुस्से से उफान पर आ गईं। जब सलमान अपनी बात कर रहे थे, तभी अविनाश ने अपनी बात दोहराई।
इसपर शिल्पा ने सलमान से ऊंची आवाज में कहा, प्लीज सलमान, इसे चुप रहने को कहिए। यह मुझ पर दिग्विजय को बाहर करने का आरोप लगा रहा है। लेकिन अविनाश अपनी बात से पीछे नहीं हटा। उसने शिल्पा से कहा, अगर आपने ऐसा किया है तो मान लीजिए।”
शिल्पा के वोट पर उठे सवाल
अविनाश के अलावा सारा, चाहत, रजत दलाल और कशिश ने भी शिल्पा के वोट पर सवाल खड़े किए। दरअसल, वोट आउट वाले दिन ज्यादातर घरवालों ने दिग्विजय और यामिनी को वोट किया था, जबकि शिल्पा ने ईडन को वोट दिया। घरवालों का कहना है कि शिल्पा ने अपना वोट बर्बाद किया, जिससे दिग्विजय बाहर हो गए।
यह भी पढ़े : Mufasa Box Office Collection: मुफासा का चला बॉक्स ऑफिस पर जाद, हुई नोटों की बारिश, जानिए टोटल कलेक्शन
बिग बॉस के घर में यह मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है और आने वाले एपिसोड में और भी बड़े खुलासे देखने को मिल सकते हैं।