Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रिश्तों की ड्रामे भी बढ़ता जा रहा है। शो में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शिल्पा पर कई बार करण के साथ धोखेबाजी का आरोप लग चुका है, जिसके बाद वह अक्सर करण से माफी मांगती हैं। लेकिन हाल ही में ‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान शिल्पा ने एक बार फिर करण का भरोसा तोड़ दिया, जिससे दर्शक काफी नाराज हैं।
शिल्पा ने फिर तोड़ा भरोसा (Bigg Boss 18)
सोशल मीडिया पर शो (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। टास्क में ईशा सिंह और एडिन रोज़ के बीच मुकाबला चल रहा था। ईशा, अविनाश मिश्रा की पीठ पर बैठी थीं, जबकि एडिन, करणवीर की पीठ पर थीं। इस टास्क में शिल्पा शिरोडकर संचालक की भूमिका निभा रही थीं। लेकिन शिल्पा ने करण का साथ न देकर ईशा को जीत दिला दी। यह देखकर करण के फैंस भड़क उठे और शिल्पा पर जमकर गुस्सा जाहिर किया।
सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शिल्पा की आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, अगर अब भी करण की आंखें शिल्पा को लेकर नहीं खुली, वहीं, दूसरे ने कहा, शिल्पा ने फिर से धोखा दिया! वह सिर्फ अपने लिए खेल रही है।