Bigg Boss 18 : रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर में से कौन बनेगा नया टाइम गॉड? नाम हुआ रिवील….

Bigg Boss 18 :बिग बॉस हाउस में नए टाइम गोद के नाम का खुलासा हो गया है, चलिए आपको बताते है कि शिल्पा और रजत मे से कौन टाइम गॉड बनेगा।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओ का हिस्सा बना हुआ है, बिग बॉस मे जबरदस्त ट्विस्ट और इंटरेस्टिंग टर्न्स देखने को मिल रहे है। इसी के चलते शो मे नया दिलचस्प मोड़ आने वाला है। बिग बॉस हाउस मे एक टास्क हुआ था,इस टास्क मे नए टाइम गॉड बनने के लिए सभी घरवालों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था,घरवालों को लगा था कि इस बार करण वीर टाइम गॉड बनेंगे लेकिन करण वीर को तीसरी बार भी मायूसी का सामना करना पड़ा।

कौन बनेगा नया टाइम गॉड?

अब यह सवाल चर्चा में है कि Bigg Boss 18 का नया टाइम गॉड कौन बनेगा शिल्पा शिरोडकर रजत दलाल या? लेकिन इससे पहले कि शो का टेलीकास्ट हो, सोशल मीडिया पर नए टाइम गॉड का नाम लीक हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते शिल्पा शिरोडकर को टाइम गॉड की कई पावर मिलने वाली हैं। उन्हें यह खास पावर मिल रही है, तो गेम में इसका असर क्या होगा, यह तो फैंस भी अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं।

शिल्पा किसका करेंगी सपोर्ट? (Bigg Boss 18)

शिल्पा शिरोडकर अक्सर करण वीर मेहरा के समर्थन में रहती हैं और खुद को उनके ग्रुप का हिस्सा बताती हैं, लेकिन जब किसी का असली समर्थन करने की बात आती है तो वह विवियन डीसेना के लिए नजर आती हैं। ऐसे में करण, विवियन और बाकी घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी कंफ्यूज हैं कि शिल्पा इन दोनों में से किसकी तरफ हैं।

यह भी पढ़े : Neha Kakkar के एक्स बॉयफ्रेंड ने रचाई शादी, हिमांश कोहली ने लिए सात फेरे,तस्वीरें हुई वायरल

इस सवाल का जवाब शायद खुद शिल्पा के पास भी अभी नहीं है। अब जब वह घर की नई टाइम गॉड बनी हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम को इसका फायदा मिलता है।

Exit mobile version