Bigg Boss 18: फूट-फूटकर रोती दिखीं शिल्पा शिरोडकर की बेटी को लेकर श्रुतिका ने कही ऐसी बात….

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है,घर मे लड़ाई झगड़ा दर्शकों को काफी एंटेरटैन कर रहा है, इसी के चलते इस वीकेंड के वार पर सलमान खान  ने कई घरवालों के राज खोले थे, साथ ही घरवालों की क्लास भी लगाई थी, इस वीकेंड के वार पर शिल्पा शिरोडकर फूट-फूटकर रोई थी।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है,घर मे लड़ाई झगड़ा दर्शकों को काफी एंटेरटैन कर रहा है, इसी के चलते इस वीकेंड के वार पर सलमान खान  ने कई घरवालों के राज खोले थे, साथ ही घरवालों की क्लास भी लगाई थी, इस वीकेंड के वार पर शिल्पा शिरोडकर फूट-फूटकर रोई थी। शिल्पा को श्रुतिका के एक कमेन्ट के बारे मे पता चला जिसके बाद शिल्पा श्रुतिका भी भड़कती हुई दिखीं, एक बार  श्रुतिका ने  शिल्पा की बेटी को लेकर कमेंट किया था। इसके बाद शिल्पा को श्रुतिका पर बहुत गुस्सा आया।

वीकेंड का वार (Bigg Boss 18) में एक टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को उनके खिलाफ बोले गए कमेंट पढ़ने और यह अनुमान लगाने का टास्क दिया गया कि वह कमेंट किसने किया होगा। जब शिल्पा शिरोडकर ने अपना कमेंट पढ़ा, तो उसमें उनके व्यवहार पर टिप्पणी की गई थी और उनकी बेटी का जिक्र किया गया था। इस कमेंट को पढ़ने के बाद शिल्पा बेहद दुखी हो गईं।

कमेंट में क्या लिखा था?

वो अपनी उम्र के मुताबिक व्यवहार क्यों नहीं करतीं? तुमने खुद कहा था कि तुम्हें लिंक करना पसंद नहीं क्योंकि ये तुम्हारे लिए खराब नाम होगा। वो बार-बार करण के लिए यस कहती हैं। अगर उनकी बेटी होती, तो क्या वो ऐसा कहती? मुझे ये डबल स्टैंडर्ड पसंद नहीं। मां जैसा प्यार दिखाती हैं, लेकिन फुटेज के लिए। कोई ऐसा कैसे कर सकता है?” शिल्पा ने यह कमेंट पढ़ने के बाद सही अनुमान लगाया कि इसे श्रुतिका अर्जुन ने कहा है।

शिल्पा हो गईं भावुक

कमेंट के बाद श्रुतिका ने शिल्पा को समझाने की कोशिश की, लेकिन शिल्पा ने दुखी होकर कहा, “मुझे तुमसे बहुत दुख हुआ। इस शो में मेरी फैमिली को मत लाओ। तुम मेरी बेटी का नाम ले रही हो। वो सिर्फ 20 साल की है। मुझे इस शो में नहीं रहना है। गंदी सोच वाले लोग।

यह भी पढ़े : The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट की पीएम ने की तारीफ, कही ये बात…..

Exit mobile version