Bigg Boss 18 : इस हफ्ते होगा डबल इविक्शन, इस घरवालें को मिली पावर, जानें कौन कौन हुए नॉमिनेट ?

Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में इस दिनों काफी लड़ाई जगड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच नॉमिनेशन टास्क भी काफी मजेदार रहा था। इसी के चलते  बिग बॉस नें अब डबल इविक्शन पर मोहर लगा दी है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : जैसे जैसे दिन बीत रहे है वैसे वैसे शो और भी मजेदार होता जा रहा है। सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में इस दिनों काफी लड़ाई जगड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच नॉमिनेशन टास्क भी काफी मजेदार रहा था। बिग बॉस में घरवालों को टास्क दिया था कि दो कंटेस्टेंट को तय करना था की कौन नॉमिनेट होना चाहता है और कौन अपने दोस्त को सेफ करना चाहता है। इसी के चलते  बिग बॉस नें अब डबल इविक्शन पर मोहर लगा दी है। बिग बॉस हाउस में अब एक घर वाले के पास पावर है जो किसी दो घरवालों को सेफ कर सकता है, चलिए आपको बताते है आखिर वो घर वाला है कौन ?

इन तीन में से कोई एक होगा बेघर

सबसे पहले उन तीन लोगों की बात करते हैं जिन्हें Bigg Boss 18 ने घर से बेघर होने की चेतावनी दी है। ये तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं – अदिति मिस्त्री,इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा। बिग बॉस ने तीनों को यादों के कमरे में बुलाकर साफ कहा कि अगर इस हफ्ते आपने घरवालों के साथ अपने रिश्ते नहीं बनाए, तो आप में से किसी एक को घर छोड़ना होगा। साथ ही यह भी बताया गया कि जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे, वही घर से बाहर होगा।

 डबल इविक्शन का फैसला

टास्क के बाद जो सात लोग नॉमिनेट हुए हैं अविनाश मिश्रा,तजिंदर बग्गा, कशिश कपूर, विवियन डीसेना, सारा अरफीन खान, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, अब बिग बॉस ने डबल इविक्शन पर मुहर लगा दी है। पहला इविक्शन वाइल्ड कार्ड एंट्री में से होगा, जिसमें सबसे कम वोट पाने वाला सदस्य घर से बाहर जाएगा।

टाइम गॉड दिग्विजय को मिली पावर

बिग बॉस ने दिग्विजय, जो इस समय ‘टाइम गॉड’ हैं, को घर के दो कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित करने का अधिकार दिया। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने चाहत पांडेय और रजत दलाल को सेफ किया।

यह भी पढ़े : Himanshi Khurana : Extra Marital affairs में फंसी हिमांशी खुराना की मां… लवर को पीटने के आरोप में पिता को जेल

Exit mobile version