Bigg Boss 18 : शहजादा ने इस एक्ट्रेस को कहा कमीनी, बिग बॉस हाउस में फिर छिड़ी जंग

Bigg Boss 18 : 'बिग बॉस 18' के हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि श्रुतिका अर्जुन राज से बात करते हुए शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोडकर के लिए ग़लत शब्दों  का इस्तेमाल किया। इस दौरान, अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को अनहाइजीनिक कहा, इसके बाद घर में  काफ़ी ज़बर्दस्त लड़ाई देखने को मिली।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : ‘बिग बॉस 18’ के 28 अक्टूबर के एपिसोड में शहजादा धामी, श्रुतिका राज और नायरा बनर्जी की जोड़ी टूट गई है, जब नायरा को ‘पिशाचनी’ में उनके किरदार के लिए घर से बाहर निकाल दिया गया। उनके जाने के बाद, श्रुतिका और शहजादा ने बात की और कहा कि घर का माहौल अब बहुत टॉक्सिक हो गया है। जिन पर उन्होंने भरोसा किया, वे अब नेगेटिविटी फैला रहे हैं, जबकि वह जिनको दुश्मन मानते थे, वह अच्छे साबित हो रहे हैं।

शहजादा ने शिल्पा कहा कमीनी

इस बातचीत के चलते, शहजादा ने शिल्पा के बारे में कहा कि वह बहुत कमीनी है, जिस पर श्रुतिका ने अपनी सहमति जताई और जवाब देते हुए कहा हां। नायरा ने जाते समय शहजादा को सावधान रहने और स्मार्ट खेलने की सलाह दी, यह बताते हुए कि शिल्पा बहुत चालाक है। नए एपिसोड की शुरुआत विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच के झगड़े से हुई, जब विवियन ने चाहत को बाथरूम के गंदे कपड़े उठाने के लिए कहा, क्योंकि वहां से बदबू आने लगी थी।

फिर शुरू हुई लड़ाई

बिग बॉस के घर में लड़ाई तब शुरू हुआ जब चाहत पांडे ने विवियन की बात को अनसुना करते हुए वहां से चली गईं। इस के बाद अविनाश, ईशा और एलिस के साथ बात करते हुए, विवियन ने कहा कि उन्हें लगता है कि चाहत को गंदगी पसंद है और उसे अनहाइजीनिक बताया है।

यह भी पढ़े : Hina Khan : कहर ढहाते हुई नजर आई हिना खान, ट्रेडिशनल लुक मे लूटी महफिल, Viral Photo

वहीं Bigg Boss 18 के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में रजत पांडे और अविनाश मिश्रा ड्यूटी के मुद्दे पर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशा ने भी यह बताया कि वह चाहत के बाद वॉशरूम का इस्तेमाल करने से बचती हैं और किसी और के पहले जाने का इंतजार भी करना पसंद करती हैं।

Exit mobile version