Bigg Boss 18 : इन घरवालों ने तोड़ा सब्र का बांध, दर्शक हुए बोर, जानें किन कंटेस्टेंट को बर्दाश्त करना हुआ मुश्किल

 Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 मे कुछ ऐसे घरवालें है जो अब दर्शकों के निशाने पर आ गए है, इन घरवालों ने सब्र का बांध तोड़ दिया है, चलिए जानते है कौन कौन इस लिस्ट मे शामिल है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18 दर्शकों को काफ़ी एंटरटेन कर रहा है। घरवालें एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते है, यही लड़ाई झड़गा दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, वहीं दूसरी उर कुछ ऐसे भी घरवालें है जिन्हे बर्दाश्त करना दर्शकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है, इनमे सबसे बड़ी वजह तो इनका बिन बात मे लड़ना और इनकी हरकतें जिसने दर्शकों का सब्र का बांध तोड़ दिया है, चलिए आपको बताते है यह घरवाले कौन कौन है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा 

तजिंदर पाल सिंह बग्गा का बिग बॉस 18 में अब तक कोई खास गेम देखने को नहीं मिला है। वह हमेशा घरवालों की बातों और लड़ाइयों से दूर रहते हैं, जिससे फैंस उन्हें शो में ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।

रजत दलाल 

इस लिस्ट में रजत दलाल का भी नाम है, जो Bigg Boss 18 के शुरुआत में दर्शकों के फेवरेट बने थे और हमेशा टॉप 5 में नंबर एक पर रहे। हालांकि अब ऐसा लगता है कि रजत दर्शकों को बोर करने लगे हैं।

एलिस कौशिक

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक को बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर टॉप 2 फाइनलिस्ट में से एक घोषित किया गया था। हालांकि, अब तक घर में उनका खेल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।

शिल्पा शिरोडकर

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को घर की सबसे कन्फ्यूज्ड कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा। वह घरवालों की मां बनने की कोशिश में और अच्छा बनने के चक्कर में कई बार फैंस के निशाने पर आ चुकी हैं।

ईशा सिंह

एक्ट्रेस ईशा सिंह जबसे बिग बॉस 18 में आई हैं, उन्हें हमेशा अपने ग्रुप में ही देखा गया है। वह अविनाश, एलिस और विवियन के अलावा किसी से ज्यादा बात नहीं करतीं, और उन्हें घर में चुगली करने का टैग भी मिल चुका है।

यह भी पढ़े : Virat-Anushka: मुंबई में स्पॉट हुए Virushka, साउथ इंडियन फूड का उठाया लुत्फ, क्लिक करवाई फोटो, Viral Photo

Exit mobile version