Bigg Boss 18: विवियन ने पलटा अपना गेम, इन घरवालों को किया नॉमिनेट, फैंस हुए हैरान, नया प्रोमो आया सामने

Bigg Boss 18: : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब एक प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा गया की विवियन डीसेना ने पूरी तरह से अपना गेम बदल लिया है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वही अब फिनाले जितना नजदीक आ रहा है, घरवाले अपना गेम खुलकर खेलते हुए नजर आ रहे है। सभी घर वाले जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वही इस हफ्ते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा घर से बेघर हो चुके है। वहीं अब एक प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा गया की विवियन डीसेना ने पूरी तरह से अपना गेम बदल लिया है। इसे देख घरवाले भी हैरान हो गए है।

प्रोमो आया सामने

Bigg Boss 18 का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें नॉमिनेशन राउंड के दौरान विवियन डीसेना अपनी रणनीति बदलते नजर आए। प्रोमो में दिखाया गया है कि विवियन ने आते ही करणवीर मेहरा को नॉमिनेट कर दिया। उन्होंने कहा, मेरा पहला नाम होगा करण। दोस्ती-फ्रेनमी की बात क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।

शिल्पा को किया नॉमिनेट

इसके बाद विवियन ने दूसरा नाम शिल्पा शिरोडकर का लिया। उन्होंने कहा, “मेरा दूसरा नाम शिल्पा जी का होगा क्योंकि मेरे नजरिए में इनकी कोई क्लियरिटी नहीं है।” इस पर करणवीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये पचास दिन ऐसे ही गए।” जवाब में विवियन ने कहा, “इनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।”

बता दें कि बीते दिनों विवियन की पत्नी नूरन शो में आकर उन्हें करण और शिल्पा को लेकर सच्चाई बता चुकी हैं, जिससे उनकी गेम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला।

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस के आधिकारिक X पोस्ट के अनुसार, इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी,  शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, श्रुतिका अर्जुन, और चुम दरांग का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: खुल्लम-खुल्ला करणवीर के सामने अविनाश मिश्रा से चुम ने किया फ्लर्ट, खोले शर्ट के बटन, फैंस हुए हैरान

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद इस हफ्ते घर से बाहर कौन होगा। वहीं, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, और चुम दरांग को इस समय शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है।

Exit mobile version