Bigg Boss 18 : घर में आते ही विवियन डीसेना ने तोड़ा बड़ा रूल, क्या होगी सज़ा ?

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर के रूल काफी सख्त हैं और उन्हें तोड़ने पर घरवालों को सजा दी जाती है, ऐसे में विवियन डीसेना ने बिग बॉस के घर का एक बड़ा नियम तोड़ दिया है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का मोस्ट फेमस शो बिग बॉस शुरू हो चुका है और इस शो को सलमान ख़ान होस्ट कर रहे है, इस शो का ग्रैंड प्रीमियर भी हो चुका है, जिसमे इतना तो पता चल गया है कि इस सीजन में दर्शकों को फुल ऑफ़ एंटरटेनमेंट और तड़का देखने को मिलने वाला है, इस सीजन में टीवी और फिल्म के कई बड़े चेहरे देखने को मिले है।

इसमें करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा जैसे कई नाम चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। इस नामों में विवियन डीसेना का नाम सबसे ऊपर है, टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डिसेना ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है, ऐसे में शो में आते ही विवाद बढ़ना भी शुरू हो गया है

 घर में नहीं उपलब्ध होती लग्ज़रीज़

विवियन डीसेना ने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में शहज़ाद धामी को समझाया तो बाक़ी घर वालों ने उन्हें जज करना शुरू कर दिया, उनसे कहने लगे कि वह बेवजह बड़े एक्टर की तरह पेश आ रहे है, इतना ही नहीं घर में जब सबसे कम पसंद किए जाने पर वोटिंग कराई तो ज्यादातर घरवालों ने उनका ही नाम दिया।

यही नहीं एक और बड़ी बात तो यह है कि विवियन डीसेना एक और वजह से घर में चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है, दरअसल बिग बॉस के घर में लग्जरी सामान उपलब्ध नहीं होता, सिर्फ़ वही चीज़ उपलब्ध करायी जाती है जिनकी बिग बॉस की ओर से इजाज़त होती है। ऐसे में  लगता तो ऐसा ही है कि विवियन डिसेना ने बिग बॉस के घर  का रूल तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : गधा बनेगा ‘Bigg Boss 18’ का हिस्सा, इस कंटेस्टेंट का खास दोस्त बनकर करेगा एंट्री

क्या विवियन डीसेना ने तोड़ा घर का रूल ?

टीवी के मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का पहला एपिसोड मस्ती मज़ाक़ और झगड़ों से भरा रहा है, पहले एपिसोड में ज्यादातर सभी घर वाले एक दूसरे से मिलने झूलने में लगे हुए थे।

इसी दौरान यह भी नोटिस किया गया कि विवियन डीसेना  बिग बॉस के घर में सबसे ज़्यादा स्टॉक लेकर आये है, क्योंकि बिग बॉस के रूल के मुताबिक़ बिग बॉस के घर में कपड़े और मेकअप के अलावा भी लाने की इजाज़त नहीं होती है, ऐसे में क्या विवियन डीसेना ने   बिग बॉस का रूल तोड़ा है या फिर मेकर्स से बातचीत करके वो इतना स्टॉक ला पाए है, ऐसे कई सवाल दर्शकों को नहीं मिल पा रहे है।

Exit mobile version