Bigg Boss  18 : बिग बॉस का घर बना दंगल, Vivian dsena और Rajat Dalal के बीच हुई ज़बरदस्त लड़ाई, बने दुश्मन

Bigg Boss  18 : नया प्रोमो सामने आया है जिसमे रजत और विवियन  एक दूसरे से भिड़ते हुए दिख रहे है। दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए है। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bigg Boss  18

Bigg Boss  18 : टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों चर्चाओ का हिस्सा बना हुआ है, शो मे घरवालों के धीरे धीरे असली चेहरे भी दिखने को मिल रहे है, साथ ही घरवालों के रिश्ते भी साफ दिख रहे है, यह साफ पता चलता है कौन किसका दुश्मन है और कौन किसका दोस्त है, विवियन को बिग बॉस का लाडले का टैग मिला हुआ है, विवियन की रजत से बिल्कुल भी बनती हुए नहीं दिख रही है, कई बार दोनों की लड़ाई होती दिखी है, मानो तो दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए है। इसी के चलते अप्कमींग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमे देखा गया की दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए दिख रहे है, यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घर मे हुई जबरदस्त लड़ाई   

दरअसल, बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों कंटेस्टेंट गार्डन एरिया में हैं, जहां विवियन बैठे हुए हैं। तभी रजत उनके पास आते हैं और कहते हैं, “तुझे जो लगता है वो सोच, जो महसूस होता है वो तू अपने दिमाग में रख।

इस पर विवियन जवाब देते हैं, चार हफ्तों से यहां सिर्फ एक्टिंग ही कर रहा है। रजत भी पीछे नहीं हटते और कहते हैं, अगर तुझे इतनी गर्मी लग रही है, तो तू ये गर्मी सह नहीं पाएगा। ये सब रजत विवियन के बहुत करीब जाकर कहते हैं, जिससे विवियन गुस्से में आकर उन्हें दूर हटने के लिए कहते हैं।

करण वीर श्रुतिका चुम की दोस्ती टूटी

प्रोमो में आगे करण वीर मेहरा श्रुतिका अर्जुन, और चुम दरांग के बीच भी बहस दिख रही है। इन तीनों की दोस्ती पहले काफी अच्छी थी, लेकिन अब श्रुतिका गुस्से में आकर करण और चुम को कुछ खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 Trailer Launch : अल्लु अर्जुन ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब और कहां होगा ट्रैलर लॉन्च

प्रोमो में वह कहती हैं, मेरे दो दोस्त, जब मेरी बेज्जती होती है तो वो खड़े होकर मजे लेते हैं। अगर तुम्हें शिल्पा मैम से इतना अच्छा रिश्ता है तो वहीं से उम्मीद रखो।” इससे साफ है कि इन तीनों की दोस्ती अब टूट चुकी है।

Exit mobile version