Bigg Boss 18 : विवियन, रजत और अविनाश की हुई जबरदस्त लड़ाई, एक बार फिर बिग बॉस हाउस मे मचा बवाल, दो टीम मे बंटे घरवालें

Bigg Boss 18 :बिग बॉस 18 मे जबदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है, इसी के चलते आने वाले एपिसोड मे घर मे धमाल मचने वाला है, प्रोमो मे लड़ाई एक झलक देखने को मिल रही है। आने वाले एपिसोड मे विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश पांडे की जबरदस्त देखने को मिलेगी।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का शो बिग बॉस इस दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते है, यही लड़ाई झड़गा दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, इसी के चलते हाल ही में बिग्ग बॉस हाउस मे जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली, इस लड़ाई की शुरुआत बिग बॉस के एक टास्क से हुई, जहां घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। इन टीमों को मिलकर टास्क पूरा करना था, जिससे वे नए टाइम गॉड के लिए दावेदारी पेश कर सकें। आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जिसकी एक झलक प्रोमो में सामने आई है। प्रोमो में दोनों टीमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करती दिखती हैं, लेकिन अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच भयंकर झगड़े से माहौल गरमा गया। देखते ही देखते टास्क एक जंग मे तब्दील हो जाता है।

घरवाले बंटे दो टीम मे

प्रोमो में दिखाया गया है कि (Bigg Boss 18 )घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटा  गया है। पहली टीम की कप्तानी विवियन डीसेना कर रहे हैं, जबकि दूसरी टीम के लीडर करणवीर मेहरा हैं। टीम ‘ए’ में विवियन के साथ ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं। वहीं, टीम ‘बी’ में करणवीर के अलावा चाहत पांडे, सारा आरफीन खान, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन हैं।

बिग बॉस ने घोषणा की है कि नए टाइम गॉड का चयन करने के लिए घरवालों को एक-दूसरे से मुकाबला करना होगा। इस टास्क को कशिश कपूर की गाइडेंस में पूरा किया जाना था। अविनाश अपनी टीम के सदस्यों से कहते हैं कि वे दो-दो की जोड़ी में जाकर विरोधी टीम पर अटैक करेंगे।

विवियनअविनाश और रजत की हुई लड़ाई

इसके बाद करणवीर मेहरा की टीम से चार लोग एक साथ आते हैं और टास्क के लिए दी गई मिट्टी उठाने लगते हैं। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा श्रुतिका अर्जुन को रोकने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़े : Shah Rukh Khan: तीन महीने बारिश-धुप में किया इंतजार, मन्नत के सामने मन्नत हुई पूरी, किंग खान से मिला 

कुछ देर बाद रजत दलाल आते हैं और उन्हें रोकने के लिए विवियन और अविनाश सामने आते हैं। इस दौरान धक्का-मुक्की में तीनों गिर जाते हैं, और विवियन और अविनाश रजत को जमीन पर पटक देते हैं। अब आने वाले एपिसोड दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version