Bigg Boss 18 : वीकेंड के वार पर डबल एलिमिनेशन, मुस्कान के बाद नायरा हुई घर से बेघर

Bigg Boss 18 : इस हफ्ते वीकेंड के वार पर डबल एलिमिनेशन की वजह से हर कोई चौंक गया है। इस हफ्ते से घर से दो लोग बेघर हो गए है। पहले मुस्कान और अब नायरा बनर्जी भी घर से बेघर हो गई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का शो बिग बॉस इस दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। हर दिन बिग बॉस हाउस में हंगामा देखने को मिल रहा है। घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते है, यही लड़ाई झड़गा दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस हफ्ते वीकेंड के वार पर डबल एलिमिनेशन की वजह से हर कोई चौंक गया है। इस हफ्ते से घर से दो लोग बेघर हो गए है। पहले मुस्कान और अब नायरा बनर्जी भी घर से बेघर हो गई है।

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा रजत दलाल और नायरा बनर्जी नॉमिनेट  हुए थे। इस हफ्ते रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे। रोहित शेट्टी ने बिग बॉस हाउस मे जाकर कहा कि सलमान ने एक जिम्मेदारी दी है मुझे की आप किसी का एक सफर आज खत्म हो रहा है।

नायरा हुई घर से बेघर

नायरा को शो से बाहर करने की बात  करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, “आज उनका इस घर में आखिरी दिन है। आपको सबसे कम वोट मिले हैं, और वह हैं नायरा।” नायरा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मुझे भी ऐसा ही लग रहा था।” जब नायरा ने सभी को अलविदा कहा, श्रुतिका ने कहा, “तुम जाने की हकदार नहीं हो।” नायरा ने इस पर कहा, “कोई बात नहीं।” रिपोर्ट्स के अनुसार, नायरा Bigg Boss 18 के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं, लेकिन वह 20 दिनों से अधिक टिक नहीं पाईं।

(Bigg Boss 18) मुस्कान हुई घर से बाहर

मुस्कान के घर से बाहर जाने का कारण यह था कि घरवालों ने मिलकर अनुपमा की पाखी को निकाला था। मुस्कान बामने को भी इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि घर वालों ने कहा कि उन्होंने घर में कोई खास योगदान नहीं दिया। बिग बॉस ने उनके एविक्शन के बाद वीकेंड का वार में एक और एलिमिनेशन कर दिया ।

यह भी पढ़े : Delhi Jal Board: दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ी, त्योहारों के चलते पानी की कमी, जल बोर्ड ने दी बड़ी जानकारी

बिग बॉस के 18वें सीजन में  एलिस कौशिक, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग, तेजिंदर सिंह बग्गा, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान शामिल हैं। इस साल की थीम “टाइम का तांडव” है।

Exit mobile version