Bigg Boss 18: सलमान खान ने लगाई शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर की क्लास, कहा कैसा दोगलापन है?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के अप्कमींग एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, इस प्रोमो मे देखा गया कि सलमान खान अशनीर ग्रोवर पर भड़कते हुए दिख रहे है, सलमान खान कहते है कि कैसा दोगलापन है?

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का मोस्ट फेमस रीऐलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है,घर मे लड़ाई झगड़ा दर्शकों को खूब एनर्टैन कर रहा है। साथ ही घरवालों के रिश्ते भी साफ दिख रहे है, यह साफ पता चलता है कौन किसका दुश्मन है और कौन किसका दोस्त है, विवियन को बिग बॉस का लाडले का टैग मिला हुआ है,इसी के चलते दर्शक वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस वीकेंड के वार पर गेस्ट के तौर पर अशनीर ग्रोवर पहुंचे है, लैटस्ट प्रोमो मे देखा गया कि सलमान खान अशनीर की क्लास लगाते हुए नजर आते है।

अशनीर ग्रोवर की लगाई क्लास (Bigg Boss 18)

हाल ही में सलमान खान के शो (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वह भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के चर्चित जज अशनीर ग्रोवर का स्वागत करते नजर आए। हालांकि, इसके बाद सलमान ने अशनीर से एक पुराने वीडियो को लेकर तीखे सवाल किए।

प्रोमो में सलमान कहते हैं, “मैंने एक वीडियो में आपको यह कहते सुना कि आपने मुझे साइन किया है। लेकिन जो आंकड़े आपने बताए थे, वो गलत थे। ये दोगलापन क्यों?” इस पर अशनीर ने बहुत शालीनता से जवाब दिया, “हमने आपको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था, और मुझे लगता है कि यह हमारा सबसे समझदारी भरा कदम था।” सलमान ने इस पर तुरंत जवाब देते हुए कहा, “लेकिन जिस तरह से आप अब बात कर रहे हैं, वह रवैया उस वीडियो में नहीं दिखा।”

यह भी पढ़े : The Sabarmati Report BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की फिल्म का हुआ ऐसा हाल,जाने पहले दिन का कलेक्शन

इसे भी पढ़े : Yudhra OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा अब ओटीटी पर मचाएगी धूम, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

Exit mobile version