Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा पर निशाना साधा,घर में हुई लड़ाई, क्या अब शिल्पा करेंगी जवाबी हमला?

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में रजत दलाल और शिल्पा की अच्छी खासी दोस्ती नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच रजत दलाल ने इस दोस्ती पर निशाना साधा है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने वीकेंड के वार पर एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के स्टार कास्ट का वेलकम किया। साथ ही विक्रांत मैसी और राशि खन्ना बिग बॉस हाउस मे भी गए जहां उन्होंने घरवालों को टास्क दिया, घर में जाने के बाद नॉमिनेट हुए घरवालों से कहा कि यो लोगों मे से कोई एक घर से निकल सकता है। हम आप लोगों को एक मौका देते है किसी एक फरेबी घरवाले का नाम ले, इससे आपके दोस्त को बचकर रहना चाहिए।

इस टास्क के चलते रजत दिग्विजय से कहते है तुमको शिल्पा  शिरोडकर से बचकर  रहें। यह बात सुन कर सभी हैरान हो जाते है। क्योंकि कुछ दिनों से रजत शिल्पा से आगे पीछे घूम रहे थे। रजत की यह बात सुनकर शिल्पा खुद शॉकड हो जाती है।

क्या शिल्पा करेंगी जवाबी हमला ?

रजत ने शिल्पा का नाम लेते हुए कहा, दिग्विजय को बिग बॉस के घर में शिल्पा शिरोडकर से सतर्क रहना चाहिए। सभी को पता नहीं है, लेकिन शिल्पा यह खेल बड़े मजे से और पूरी तैयारी के साथ खेल रही हैं। घरवाले अभी यह बात समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन अगर वे उनकी चालों को ध्यान से देखेंगे, तो सच्चाई समझ जाएंगे।

रजत की इस बात पर शिल्पा काफी नाराज हो गईं। उन्होंने बिग बॉस के इस ‘टाइम गॉड’ पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी बात का महत्व तभी होता है, जब उसे सही समय और सही तरीके से कहा जाए।

शिल्पा और रजत की लड़ाई जारी

वीकेंड का वार (Bigg Boss 18) खत्म होने के बाद सलमान खान तो चले गए, लेकिन शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। रजत ने शिल्पा से यह भी कहा कि उन्होंने तो सिर्फ सच बयान किया था, लेकिन उनके सच बोलने से शिल्पा को इतनी चिढ़ क्यों हो रही है। अब देखना यह है कि शिल्पा शिरोडकर इस सवाल का क्या जवाब देंगी। यह वाकई दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़े : Sisamau By-Election : आखिर कौन हैं वह 2 ‘सुपरकॉप’ जिन्हें BJP ने SP के अभेद्य किले पर कब्जे की सौंपी ‘कमान’

Exit mobile version