Bigg Boss 18: सलमान ख़ान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इस दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वही अब वीकेंड के वार पार सलमान खान घरवालों की बढ़िया कर के क्लास लगायी। साथ ही शिपला और करणवीर की महानता की सच्चाई सबके सामने दिखाई थी। वहीं रविवार के वार में सलमान ख़ान अविनाश और चाहत की क्लास लगाएँगे। अविनाश और चाहत की हरकतों की वजह से सलमान दोनों की जमकर फटकार लगाएंगे।
घर में एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को ‘गंवार’ कह दिया, जिसे सुनकर सलमान खान भड़क उठे। उन्होंने अविनाश को कड़ी फटकार लगाई। जब अविनाश ने कहा कि चाहत का स्तर गिर जाता है, तो सलमान ने पलटकर पूछा, “क्या आपका खुद का कोई वजूद है?” हालांकि, अविनाश को डांटने के बाद सलमान ने चाहत को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी हरकतें नेशनल टीवी पर सभी देख रहे हैं।
Promo #BiggBoss18#Salman blasts on #AvinashMishra #ChahatPandey pic.twitter.com/P2CARQ92uA
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 30, 2024
जमकर लगाई क्लास (Bigg Boss 18)
Bigg Boss 18 का रविवार का एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। होस्ट सलमान खान ने इस बार ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने ईशा से सवाल किया कि वह राशन को लेकर अविनाश मिश्रा के पीछे क्यों पड़ी हुई हैं? सलमान ने यह भी पूछा कि आखिर वह अविनाश से चाहती क्या हैं।
करण और रजत के बीच हुआ जोरदार रोस्ट
घर के अंदर मेहमान आएंगे और घरवालों को एक-दूसरे को रोस्ट करने का टास्क देंगे। इस दौरान करण ने रजत को रोस्ट किया, तो रजत ने भी पलटवार करते हुए उन्हें उनके अकेलेपन को लेकर तंज कसा।
यह भी पढ़े : UP Weather: कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD का बड़ा अपडेट