Kunicka के समर्थन में उतरी दूधवालों की कम्युनिटी, बेटे अयान Zeishan Quadri को दिया करारा जवाब!”

कुनिका सदानंद के बेटे ने जीशान कादरी के तानों का जोरदार जवाब दिया है। जीशान ने जब कुनिका के बेटे को लेकर दूध वाले की टिप्पणी की थी, तो अब उसी पर दूध वालों की कम्युनिटी ने भी पलटवार किया है।

Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई है, तो वो हैं कुनिका सदानंद। किसी के लिए वो मां जैसी हैं, तो किसी की मां पर टिप्पणी कर अब वो आलोचनाओं की बारिश झेल रही हैं। घर के आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट फिलहाल उनके खिलाफ हैं। तान्या मित्तल को लेकर दिए गए उनके तीखे कमेंट्स के बाद गौरव खन्ना, अमाल मलिक और जीशान कादरी ने खुलकर उनका विरोध किया है। इस पूरे विवाद के बीच अब एक ऐसा मोड़ आया है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी — दूध वाला कम्युनिटी ने कुनिका के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है।

दूधवाला ग्रुप का क्या है कनैक्शन ? 

मामला शुरू हुआ ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड से, जहां सलमान खान के साथ स्टेज पर पहुंचे अयान — कुनिका के बेटे। अयान ने अपनी मां का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें न केवल दर्शकों का समर्थन मिल रहा है, बल्कि उनका दूधवाला भी रोज उन्हें वोट करता है और उनकी तारीफ करता है। लेकिन तान्या मित्तल के साथ हुए झगड़े के बाद जब कुनिका पर जमकर निशाना साधा गया, तो जीशान कादरी ने गुस्से में आकर अयान और उनके बयान का मजाक उड़ाया।

जीशान ने कसा तंज

जब अयान शो में आए थे तो उन्होंने अपनी मां का सपोर्ट करते हुए बताया था कि उन्हें बाहर सब लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि उनका दूधवाला उनकी तारीफ करता है और उन्हें वोट करता है। इसके बाद तान्या मित्तल से उनका झगड़ा हो गया। जिसको लेकर सभी घर वाले कुनिका सदानंद के खिलाफ हो गए और गुस्से में जीशान कादरी ने कुनिका के साथ-साथ उनके बेटे को भी लपेट लिया। उन्होंने कैमरे में कहा कि ‘अयान देख ले अपनी मां को, ये है उनकी सच्चाई।’ साथ ही मजाक उड़ाते हुए जीशान ने अयान को मैसेज दिया कि अपनी मां को दूधवालों से ही वोट दिलवाना।

बेटे अयान ने जीशान को दिया करारा जवाब

जीशान कादरी के मां कुनिका को लेकर कही गई बात का रिएक्शन देते हुए कुनिका के बेटे अयान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर जीशान कादरी को करारा जवाब दिया है। जिसमें दूधवाला कम्यूनिटि कुनिका सदानंद के सपोर्ट में खड़ी नज़र आ रही है।

Bigg Boss 19

यह भी पढ़ें : नेपाल में तख्तापलट और हिंसा के बीच यूपी के 7 जिलों में कड़ी…

Exit mobile version