बिग बॉस 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल के दावे पर उठाए सवाल, घरवालों की छूट गई हंसी

सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में तान्या मित्तल के 10,000 स्क्वायर फीट कमरे वाले दावे पर सवाल उठाए, जिसके बाद घरवालों और दर्शकों में चर्चा तेज हो गई।

बिग बॉस 19 के ताज़ा “वीकेंड का वार” एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने तान्या मित्तल के एक बड़े दावे पर सवाल उठाए, जिसके बाद घरवालों के साथ दर्शकों के बीच भी इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया। शो में तान्या ने कुछ समय पहले कहा था कि उनके पास कपड़े और ज्वेलरी रखने के लिए लगभग 10,000 स्क्वायर फीट का कमरा है। सलमान ने इसी दावे पर तंज कसते हुए इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया बताया।

सलमान खान का तंज और घरवालों की प्रतिक्रिया

एपिसोड में सलमान खान ने मज़ाकिया लेकिन स्पष्ट अंदाज़ में पूछा कि आखिर तान्या का यह कमरा हर हफ्ते बड़ा कैसे होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले तान्या इसका आकार 2,500 स्क्वायर फीट बताती थीं, फिर 5,000 और अब 10,000 स्क्वायर फीट। सलमान के सवाल पर घर के सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए। तान्या इस दौरान थोड़ी असहज दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने अपने बयान को बचाने की कोशिश की।

 

सोशल मीडिया पर भी हुई चर्चा

एपिसोड प्रसारित होते ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से फैल गया। कई दर्शकों ने कहा कि तान्या अक्सर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर बड़े दावे करती रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने माना कि शो में खुद को बड़ा दिखाने के लिए कई कंटेस्टेंट ऐसी बातें करते हैं, इसलिए सलमान का सवाल उठाना ठीक था।

तान्या मित्तल इससे पहले भी ऐसे दावों को लेकर चर्चा में रही हैं। कई बार घर में कुछ सदस्य और दर्शक उन्हें “फिजूल दिखावा” करने का आरोप लगा चुके हैं। कुछ एपिसोड्स में सलमान खान ने भी उनसे सीधे कहा था कि वह अपनी बातों में स्पष्टता रखें और अनावश्यक बातों को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं।

शो में आगे क्या असर पड़ेगा?

तान्या के इस बयान पर हुए सवाल-जवाब के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी छवि पर इसका क्या असर पड़ता है। बिग बॉस जैसे शो में दर्शकों की धारणा बहुत मायने रखती है, इसलिए आने वाले एपिसोड्स में उनके व्यवहार और रणनीति पर और नजर रहेगी। साथ ही, घर में भी उनके साथियों का रवैया इस घटना के बाद थोड़ा बदल सकता है।

 

Exit mobile version