Big Boss 19: बिग बॉस 19 से हाल ही में बाहर हुए शहबाज़ बदेशा ने शो से बाहर आते ही कई कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि वह घर के चार लोगों से अब कभी नहीं मिलना चाहते। शहबाज़ के यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है।
तान्या और फरहाना से दूरी बनाने की बात कही
शहबाज़ ने सबसे पहले तान्या मित्तल और फरहाना भट का नाम लेते हुए कहा कि वह दोनों उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आईं। उनके अनुसार, घर में रहते हुए वह दोनों उन्हें “नकली” और “दिखावटी” लगीं। इसी वजह से उन्होंने कहा कि शो के बाद उनसे कोई रिश्ता या बातचीत आगे नहीं रखना चाहते।
अभिषेक और अशनूर को बताया घमंडी
शहबाज़ ने आगे कहा कि घर के दो और सदस्य—अभिषेक बजाज और अशनूर कौर—उन्हें बेहद “घमंडी” और “मतलबी” लगे। उनका आरोप है कि अभिषेक अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे और उन्हें कम आंकते थे। शहबाज़ का कहना था कि अभिषेक बार-बार यह कहते थे कि शहबाज़ फाइनल तक नहीं पहुँच पाएंगे। अशनूर को लेकर भी उन्होंने इसी तरह का व्यवहार बताया।
मालती चाहर पर भी टिप्पणी
शहबाज़ ने मालती चाहर का नाम लेते हुए कहा कि वह नहीं मानते कि मालती को टॉप 6 में होना चाहिए था। उनका मानना है कि मालती को वोट के बजाय बाहरी समर्थन और लोकप्रियता का फायदा मिला। उन्होंने कहा कि कई कंटेस्टेंट्स उनसे ज्यादा मेहनत कर रहे थे, जिन्हें मौका मिलना चाहिए था।
फैंस के बीच चर्चा तेज
शहबाज़ के इन बयानों पर सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग उनके बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई दर्शकों का कहना है कि यह सब शो के बाद चर्चा में बने रहने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, शहबाज़ ने साफ कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है और वह शो का अनुभव ईमानदारी से बता रहे हैं।
