Bigg Boss 19 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है — लेकिन इसी बीच घर में बिगड़ते रिश्तों और बढ़ते विवादों ने शो की फिनाले रेस को और दिलचस्प बना दिया है। इस हफ्ते सामने आए एक प्रोमो में, टॉप 8 कंटेस्टेंट्स में शामिल तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इन दोनों की बहस में मनमुटाव इतना बढ़ गया कि बीच में दोस्ती निभा रही फरहाना भट्ट भी विवाद का हिस्सा बन गई।
तान्या-प्रणित की तीखी बहस
प्रोमो में तान्या मित्तल ने प्रणित मोरे को खुलकर कहा कि इस घर में उसका कोई वजूद नहीं है। उन्होंने उन्हें चेतावनी दी कि अगर जवाब नहीं दिया, तो वह “रोता फिरेगा”। प्रणित मोरे भी शांत नहीं बैठे उन्होंने तान्या पर इल्जाम लगाया कि वो रोजाना ठोंग करती हैं। उनका कहना था कि तान्या की बातें और रवैया उन्हें शो में अच्छा नहीं लग रहा।
जैसे ही बहस शुरू हुई, फरहाना भट्ट ने तान्या का समर्थन करते हुए प्रणित को कटाक्ष किया कहा गया कि वह इंसानों वाली शक्ल बना कर बातें कर रहा है। प्रणित ने फरहाना को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब दोनों “डिवाइसेज कनेक्ट हो चुके हैं” — यानी उन्हें मानना चाहिए कि तान्या और फरहाना मिलकर उनके खिलाफ हैं। इस पलटवार ने घर के माहौल को और झगड़ालू बना दिया।
फिनाले रेस पर असर — दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ
फिनाले से सिर्फ दो हफ्ते दूर ऐसे में यह लड़ाई किसी सामान्य झगड़े से कम नहीं है। कई दर्शकों ने ऐसा माना है कि प्रणित मोरे का इस तरह आक्रमक अंदाज और दोस्तों को सामने लेकर उनके गेम को मजबूत बना सकता है।
वहीं, तान्या-फरहाना की दोस्ती और एक-जुटता उन्हें फिनाले की रेस में मजबूती दे सकती है। फिनाले से पहले घर में बढ़ती तनातनी, बदलती दोस्तियाँ और खुली लड़ाइयां दर्शकों के लिए शो को और रोमांचक बना रही हैं।
जिस तरह तान्या, फरहाना और प्रणित एक दूसरे से खुलकर भिड़े हैं उससे साफ दिखता है कि ‘Bigg Boss 19’ का अंत किसी शांतिपूर्ण जश्न की तरह नहीं होगा, बल्कि एक धमाकेदार फिनाले की राह पर है।
