Big Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है और घरवालों में टिकट-टू-फिनाले जीतने की लड़ाई जोरों पर है। सलमान खान द्वारा आयोजित इस टास्क में चार चुनिंदा कंटेस्टेंट — अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट — ने दावेदारी जीती है।
घरवालों ने मालती-शहबाज को बाहर करने पर जताया मत
बिग बॉस ने घरवालों से पूछा था कि wildcard कंटेस्टेंट मालती चाहर और शहबाज बादशाह को टिकट-टू-फिनाले के दावेदारों में होना चाहिए या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकतर सदस्यों ने उनकी एंट्री के खिलाफ वोट किया। फरहाना ने उनकी “स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी” पर सवाल उठाए, जबकि गौरव ने कहा कि उन्हें मालती की बात बिल्कुल समझ में नहीं आती।
गौरव ने मालती को मात दी, अशनूर पहली दावेदार बनी
टास्क के दौरान, गौरव खन्ना का मुकाबला मालती चाहर के साथ हुआ, जहाँ अशनूर ने गौरव का साथ दिया और शहबाज ने मालती की मदद की। इस मुकाबले में गौरव विजयी रहे और टिकट-टू-फिनाले की रेस में अपनी रफ्तार तेज की। वहीं पहले राउंड में अशनूर कौर ने भी जीत दर्ज की थी, जिससे वह इस टास्क की एक प्रमुख दावेदार बन गई हैं।
फिनाले का हाई-ड्रामा
इस टास्क को और भी रोमांचक बनाया गया, जब गार्डन एरिया को फायर-ओशन थीम के सेट में बदल दिया गया था। प्रतियोगियों को तेज़ दौड़ लगाकर ट्रैक पार करना पड़ा और उनकी हिम्मत, रणनीति और साझेदारी की परीक्षा हुई।
फिलहाल, अशनूर, प्रणित, गौरव और फरहाना ही वे चार कंटेस्टेंट हैं जो टिकट-टू-फिनाले में आगे बढ़े हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन सबसे पहले फिनाले के पायदान पर पहुंचता है।
