Bigg Boss OTT 3 : विशाल पांडे के बेघर होने पर भड़के राजीव अदातिया, शो को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

Rajiv Adatia, Rajiv Adatia On Vishal Pandey Eviction
Bigg Boss OTT 3 : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले अब करीब है, और शो में प्रतियोगियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। जियो सिनेमा का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। फिलहाल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप 7 कंटेस्टेंट तय हो चुके हैं, और इस वीकेंड के वॉर शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हो गए हैं। हालांकि, विशाल पांडे का अचानक बेघर होना लोगों के लिए बहुत चौंकाने वाला है, और इस पर ‘बिग बॉस 15’ के पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

विशाल पांडे हुए घर से बेघर 

विशाल पांडे को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले दिन से ही दर्शकों का अच्छा समर्थन मिल रहा था और उनके खेल को भी काफी सराहा जा रहा था। लेकिन इस वीकेंड के वार में शिवानी कुमारी के साथ विशाल पांडे का बाहर होना लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, और सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट भी इस निर्णय से असंतुष्ट हैं।

यह भी पढ़ें : आज होगा महामुकाबला, टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी 2 टी 20 मैच पहला 3 बजे और दूसरा उसके बाद

बिगबॉस एक्स कंटेस्टेंट ने शो पर निकाली भड़ास

‘बिग बॉस 15’ के पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने विशाल पांडे के शो से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजीव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अरमान घर में बने हुए हैं और विशाल बाहर हो चुका है, यह इस साल का सबसे बड़ा मजाक है! बिग बॉस, आपने अपनी विश्वसनीयता खो दी है! जिसने किसी को मारा उसे बाहर नहीं किया गया! विशाल, आप टॉप 3 के हकदार थे!”
याद दिलाया विशाल अर्मान का थप्पड़कांड
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था। हालांकि, अरमान मलिक को घर से बाहर नहीं किया गया, जिससे दर्शकों ने बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाया। विशाल और अरमान के थप्पड़ कांड की खूब चर्चा हुई थी, और उस समय सभी को उम्मीद थी कि मेकर्स अरमान को शो से बाहर कर देंगे। लेकिन ऐसा न होने पर लोग काफी नाराज हो गए थे।
Exit mobile version