नई दिल्ली: कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस हर साल की तरह इस साल भी लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है। सीजन 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो लेकिन दिन गुजरते-गुजरते ये शो लोगों भाता चला गया।
सीजन 16 को लेकर ही एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीजन 16 की सबसे एंटरटेनर कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) को बिग बॉस ने शो से बीच में ही बाहर कर दिया है।

आपको बता दें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अर्चना के घर से बाहर होने की ख़बरें तेजी से तूल पकड़ रही हैं। बताया तो ये भी जा रहा है घर के कंटेस्टेंट शिव (Shiv) से हाथापाई करने को लेकर बिग बॉस ने ये सख्त कदम उठाया है। फिजिकल वॉयलेंस के चलते उन्हें घर से बाहर करना पड़ा है।
अब ये तो आने वाले एपिसोड्स देखकर ही पता लगेगा कि क्या वाकई में अर्चना को फिजिकल वॉयलेंस के चलते घर से बाहर किया गया है या फिर वजह कोई और है।