Bigg Boss के घर में साजिद खान की एंट्री पर लगातार बवाल हो रहे है. जब से शो में साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई बॉलीवुड सितारों का पारा सातवें आसमान पर है। इसके अलावा कई अभिनेत्रियों ने भी साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है। दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद को लेकर बड़ा खुलासा किया है.एक्ट्रेस ने साजिद पर सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उर्फी जावेद से लेकर सोना मोहपात्रा, शर्लिन चोपड़ा , देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान ,कनिष्का सोनी,सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है।
रानी चटर्जी ने किए कई बड़े खुलासे
अब साजिद खान को लेकर रानी चटर्जी ने कई बड़े खुलासे किए हैं जिसमे बताया है कि साजिद खान ने रानी को अपनी एक फिल्म में आइटम सॉन्ग ऑफर किया था और तब फिल्ममेकर ने रानी चटर्जी से मुलाकात भी की थी। रानी ने बताया कि इस बार ‘Bigg Boss’ देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है। शो में साजिद खान को देखकर मेरा दिल टूट जाता है। मीटू के दौरान उनका असली चेहरा पूरी दुनिया ने देखा था। तब हम जैसे लोगों को राहत मिली थी कि चलो कोई तो है जिसने हिम्मत की है। मैं बहुत खुश थी।

साजिद की टीम से मेरा कॉन्टैक्ट हुआ
‘बिग बॉस’ में उन्हें देखकर मेरा खून खोलता है कि वहां पर उनकी इमेज को क्यों साफ किया जा रहा है। आगे रानी ने बताया कि हिम्मतवाला फिल्म के दौरान साजिद की टीम से मेरा कॉन्टैक्ट हुआ था। मुझे Call आई थी कि डायरेक्टर मुझसे बात करना चाहते हैं। तब मुझे साजिद ने अपने घर बुलाया था और कहा था कि यह एक फॉर्मल मीटिंग है तो किसी को भी साथ मत लाना.बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर होने के नाते मैंने उनकी बात मान ली।
मैं डर गई थी
मुलाकात में उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूॅं। इसमें तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा। मुझे अपने पैर दिखाओ। मैंने लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी और मैंने उनकी बात मान ली। मैंने अपने पैर दिखाए, घुटने तक। मुझे लगा यहा ऐसा ही होता होगा। रानी चटर्जी ने बताया कि उनके सवाल सुनकर मैं डर गई थी क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा था कि अपना ब्रेस्ट साइज बताओ। मुझसे शर्माओं मत। क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है। सेक्स कितनी बार करती हो? तब मैंने उनसे कहा था कि आप किस तरह की बातें कर रहे हैं।

मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश
उन्होंने मुझे बेहद ही अनकंफर्टेबल कर दिया था। मेरी ऐसी बात सुनकर वह चौक गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि मैं उनका समर्थन करूंगी। उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की थी। रानी के मुताबिक, उन्होंने इस बात का खुलासा पहले इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेगा। साथ ही उन्हें काम मिलना भी बंद हो जाएगा।