Bigg Boss18: घर मे मचा बवाल, दवाई के लिए भी नहीं दिया खाना, नए कैदी की हुई एंट्री, अविनाश जेल से बाहर

Bigg Boss18: बिग बॉस के घर मे राशन पर फिलहाल अविनाश का कंट्रोल मे है, इसी वजह से अविनाश खुद को बिग बॉस का लाडला समझ रहे है। इसी दौरान शिल्पा को दवाई के लिए भी खाना देने के लिए इनकार कर दिया।  

Bigg Boss18

Bigg Boss18 : कुछ दिनों से बिग बॉस का पूरा एपिसोड अविनाश के इर्द-गिर्द घूमता रहा है, इसी वजह से अविनाश खुद को बिग बॉस का लाडला समझ रहे है। पहले तो अविनाश ने ऐलिस कौशिक, विवियन डसेना और ईशा सिंह के बाद सभी घरवालों को खाना देने से मना कर दिया, इसके बाद अरफीन ने शिल्पा शिरोडकर के लिए फ्रूट्स मांगते हुए अविनाश से कहा कि शिपला को दवाई लेनी है उन्हें दो फल दे दे, लेकिन इस बात पर अविनाश ने माना करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में आने से पहले सभी टेस्ट किए जाते है शिल्पा को कोई ज़रूरत है तो वो बिग बॉस से जाकर ख़ुद बताएंगी,अविनाश ने साफ़ फल देने से इनकार कर दिया, इसके बाद शिपला ने ख़ुद जाकर अविनाश से फल मांगे, लेकिन अविनाश अपनी बात पर टिका रहा और उसने फल देने से इनकार कर दिया।

विवियन ने अविनाश से मिलाया हाथ

बिग बॉस में जब विवियन और करणवीर की एंट्री हुई थी जब दोनों काफ़ी एक दोस्त थे। सभी को यह देख कर लग रहा था के यह दोनों घर में भी एक साथ गेम खेलते दिखने वाले है, हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ गेम खेलते नहीं दिख रहे है अविनाश के साथ विवियन ने हाथ मिलता देख करणवीर अकेले गेम में आगे बढ़ते दिख रहे है।

नए कैदी की हुई एंट्री

अविनाश मिश्रा पिछले पांच दिनों से बिग बॉस के जेल में हैं और वहां से पूरे घर को अपने कंट्रोल में  करने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस ने उन्हें कॉल करके कहा कि वह जेल से बाहर आ सकते हैं या फिर जेल में रहकर ज़्यादा शक्तिशाली बन सकते हैं।

यह भी पढ़े : Bigg boss 18 : घर से निकलने के बाद हेमा शर्मा ने खोले राज, जानें क्या कहा

इस ऑफर को सुनकर अविनाश ने फैसला किया कि वह बिग बॉस के घर में ही बने रहेंगे। लेकिन बिग बॉस ने खेल में एक नया मोड़ लाते हुए आरफीन खान को भी अविनाश के साथ जेल में भेज दिया।

Exit mobile version