Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों (Bigg Boss18) सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है। इस नॉमिनेशन मे नए लोग भी मौजूद है। पिछले 3 हफ्ते से 6 से ज्यादा कंटेस्टेंट घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन कोई एलिमिनेट नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते किसी एक घरवालें की घर से छुट्टी होने वाली है। और यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा के कौन घर से बेघर होता है।
रजत ने किया इन्हे सेफ
Bigg Boss18 के घर में इस बार टाइम गॉड’ बने रजत दलाल को नॉमिनेशन टास्क में एक खास पावर दी गई थी। जब भी कोई कंटेस्टेंट अपने साथी को नॉमिनेट करने के लिए आगे आएगा, रजत को किसी एक कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने का अधिकार दिया गया था। हालांकि, बिग बॉस ने यह शर्त भी रखी थी कि वह एक कंटेस्टेंट को तीन बार से ज्यादा सुरक्षित नहीं कर सकते। रजत ने अपनी सूझबूझ से सारा आरफीन खान और कशिश कपूर को नॉमिनेशन से बचा लिया।
नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss18)
इस हफ्ते (Bigg Boss18) सलमान खान के रियलिटी शो से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे और ईडन रोज नॉमिनेट हुए हैं।
तेजिंदर बग्गा हो सकते हैं बाहर
पिछले दो हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। अब उम्मीद है कि इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट घर से बाहर जाएगा। माना जा रहा है कि ईडन रोज और तेजिंदर बग्गा में से कोई एक एलिमिनेट हो सकता है।